कोटा में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब की प्रतिमा आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। और कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक न्याय, समानता और संविधान के माध्यम से देश को एक नई दिशा दी। उनका जीवन संघर्ष, समर्पण और जनसेवा की मिसाल है, जिसने करोड़ों वंचितों को अधिकार और सम्मान के साथ जीने की राह दिखाई।
उन्होंने ऐसा संविधान रचा, जिसने हर नागरिक को विचार, धर्म और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी। आज जब हम विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं, तब उनके विचार और भी प्रासंगिक हो जाते हैं। कोटा में प्रस्तावित संविधान पार्क नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा। आइए, इस अवसर पर हम संकल्प लें कि हम सामाजिक समरसता, न्याय और समान अवसर के लिए सतत प्रयास करेंगे। यही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
