KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित हुई प्रतियोगिताबेटी बचाओ अभियान में बेटी बचाओ का दिया संदेश

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित हुई प्रतियोगिता
बेटी बचाओ अभियान में बेटी बचाओ का दिया संदेश

Spread the love

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित हुई प्रतियोगिता
बेटी बचाओ अभियान में बेटी बचाओ का दिया संदेश
अजमेर, 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आर्यभट्ट काॅलेज एवं स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आर्य भट्ट काॅलेज कैम्पस, अजमेर पर बेटी बचाओ अभियान के अन्तर्गत कन्या भ्रूण हत्या महापाप एवं बेटी बचाओ थीम पर पोस्टर, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनुज कुमार पिंगोलिया ने बताया गया कि विभाग की ओर से दो रथ तैयार कर माईकिंग के माध्यम से नवीन मुखबीर योजना का प्रचार-प्रसार करने तथा अवैध लिंग जांच की सूचना टोल फ्री नम्बर 104 तथा 108 और वाट्सअप नम्बर 9799997795 पर दी जा सकती है। दोनों रथ जिले के मुख्य-मुख्य मार्गाे पर जाकर नवीन मुखबीर योजना का प्रचार-प्रसार करेंगे। रथों को डाॅ. पिंगोलिया एवं डाॅ. जोधा द्वारा प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सम्मपतसिंह जोधा ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है। इसका उदेश्य जागरूकता फैलाना और लोगों को कन्या भ्रूण हत्या के प्रतिकूल प्रभावों को बताना है। साथ ही सुकन्या बचत योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बालिकाओं को सदैव आगे की ओर बढते रहने एवं किसी को कम नहीं समझने के लिए प्रेरित किया। बेटी बचाओ को संदेश दिया गया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिकाओं की सराहना की।
आर्य भट्ट काॅलेज आॅफ हैल्थ साईंस के निर्देशक डाॅ. अमित शास्त्राी ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान के अन्तर्गत इस प्रकार के कार्यक्रम कराते रहना चाहिए। इससे लोगों में जागरूकता तथा काॅलेज के विद्यार्थियों को भी जानकारी प्राप्त होने के साथ-साथ गिरते बाल लिंगानुपात के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक श्री ओमप्रकाश टेपण ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सरकार की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित कराए जाते है। इसका उद्देश्य आमजन को जागरूक करना है। बेटा व बेटी में भेद नहीं करें। विभाग की ओर से बेटी बचाओ अभियान के अन्तर्गत आर्यभट्ट काॅलेज कैम्पस में पोस्टर, निबंध व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। पोस्टर प्रतियोगिता प्रथम दानिया, द्वितीय प्रिया, तृतीय योगिता एवं चतुर्थ स्थान पर रेशमा, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आरती, द्वितीय द्विया एवं तृतीय निशा, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम योगिता ग्रूप, द्वितीय मुस्कान ग्रुप एवं तृतीय सुनीता ग्रुप रही। इन्हें विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में श्री चित्रारंग सिंह, श्री मनीष जैन, श्री रवि विलियम, श्री राजकुमार मण्डरावलिया एवं आर्यभट्ट स्कूल व काॅलेज का स्टाफ उपस्थित रहा।

You may have missed

Skip to content