KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Spread the love

इटियोस कार से 70 लाख रूपये कीमत की 41.055 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त, दो महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार,
मंगलवाड पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।
चित्तौड़गढ़। जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक टोयोटा इटियोस कार से 41.055 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त अफीम की कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही हैं। गिरफ्तार आरोपी पुलिस शंका से बचने के लिए बच्चों वाली महिलाओं को किराया भाड़े पर अफीम तस्करी में शामिल कर ले जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बडीसादडी डीएसपी नगेन्द्र कुमार के सुपरविजन में बुधवार को थानाधिकारी मंगलवाड़ चन्द्रशेखर किलानिया पु.नि. थाने के पुलिस जाप्ता उ.नि. जयेश, हैडकानि. ललित कुमार, कानि. करनलसिंह, थानसिंह, संदीप, मनोज, रिंकू व महिला कानि. सरोज व जगदीश के साथ चित्तौडगढ उदयपुर सिक्स लेन हाईवे रोड पर रॉयल गेस्ट हाउस के सामने नाकाबन्दी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान टोयोटा इटियोस कार आई जिसे रुकवा कर नियमानुसार तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में दो पुरूष व दो बच्चों सहित दो महिलाएं बैठी थी। कार की तलाशी में 41.055 किलोग्राम अवैध अफीम पाई गई।

You may have missed

Skip to content