KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » मसूदा उपखंड क्षेत्र में प्रशासन गाँवों के संग अभियान 4 अप्रैल से

मसूदा उपखंड क्षेत्र में प्रशासन गाँवों के संग अभियान 4 अप्रैल से

Spread the love

मसूदा उपखंड क्षेत्र में प्रशासन गाँवों के संग अभियान 4 अप्रैल से

उपखण्ड़ अधिकारी भरत राज गुर्जर ने जारी किया आदेश

प्रशासन गांव के संग 2021 के दौरान अपेक्षित लंबित रहे कार्यो से पुनः लगाए जा रहे हैं शिविर

उपखंड अधिकारी भरत राज गुर्जर ने घोषित की शिवरों की दिनाँक

दो दिन पूर्व कैंप लगाकर शिविर आयोजन की तैयारी करने के दिए आदेश

मसूदा उपखंड क्षेत्र में प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन 4 अप्रैल से किया जाएगा। मसूदा उपखंड अधिकारी भरत राज गुर्जर के अनुसार राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के दौरान अपेक्षित कार्य लम्बित रहने से पुनः शिविर लगाया जाना प्रस्तावित है। इसी को लेकर जिला कलक्टर महोदय अजमेर के द्वारा उक्त प्रस्तावित ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों की सफलता हेतु प्रत्येक भू अभिलेख निरीक्षक वृतानुसार प्री कैम्प आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला कलेक्टर के आदेशों की पालना में उपखण्ड क्षेत्र मसूदा में भू अभिलेख निरीक्षक वृतों में प्री कैम्प हेतु दिनांक नियत की गई हैं। उपखंड अधिकारी भरत राज गुर्जर ने तहसीलदार मसूदा एंव तहसीलदार बिजयनगर को भू.अ. निरीक्षक एंव पटवारियान को नियत दिनांक से दो दिन पूर्व अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहकर संबधित ग्राम पंचायत के सरपंच / ग्राम विकास अधिकारी / जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क एंव समन्वय कर आयोजित होने वाले प्री कैम्प का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु पाबन्द करने हेतु निर्देशित किया हैंसाथ ही प्रशासन गांवो के संग अभियान कार्यक्रम में प्री-कैम्प में प्राप्त प्रकरणों / परिवादों का प्रथम प्राथमिकता से निस्तारण किए जाने हेतु राजस्व विभाग से संबधित समस्त लम्बित कार्य / प्रकरणों का रजिस्टर संधारित कर पत्रावली कायम करने हेतु निर्देशित किया । उपखंड अधिकारी के अनुसार प्री-कैम्प का समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक रहेगा एवं प्री कैम्पों का पर्यवेक्षण एंव निरीक्षण तहसीलदार / नायब तहसीलदार मसूदा / बिजयनगर की देखरेख में किया जाएगा। मसूदा उपखंड क्षेत्र में शिवरों की निर्धारित दिनांक के अनुसार प्रशासन गांव के संग शिविर की शुरुआत 4 अप्रैल को जीवाणा से होगी। इसी प्रकार 10 अप्रैल को झांक में 11 को जामोला में 12 को रामगढ़ में नंदवाड़ा, 17 अप्रैल को बेगलियवास 18 अप्रैल को जालिया द्बितीय में 19 अप्रैल को खरवा में 21 अप्रैल को किराप में 24 अप्रैल को लोडियाना में 25 अप्रैल को खीमपुरा में ,26 अप्रैल को विजयनगर व पिपलाज में एवं 28 अप्रैल को मसूदा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Skip to content