KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » निगम अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने गरीबों एवं पिछड़ों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिये जीवनभर संघर्ष किया।

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने गरीबों एवं पिछड़ों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिये जीवनभर संघर्ष किया।

Spread the love

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर राठौड ने की पुष्पांजलि

अजमेर ! महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 196 वीं जयन्ती के अवसर राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौर ने आज अजमेर क्लब सर्किल स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर निगम अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने गरीबों एवं पिछड़ों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिये जीवनभर संघर्ष किया। उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने के लिये शिक्षा का मूलमंत्र दिया, जिससे कमजोर, वंचित एवं पिछड़े वर्ग के लोग भी विकास की मुख्यधारा से जुड़कर अपनी सहभागिता निभा सकें।

उन्होंने कहा कि महात्मा फुले ने छूआछूत, जातिप्रथा एवं पर्दाप्रथा जैसी कुरीतियों के विरूद्ध संगठित एवं शिक्षित समाज की स्थापना की अभिनव पहल की थी। हम समाज से कुरीतियों को दूर करने एवं अशिक्षा के अंधियारे को मिटाते हुए एक विकसित एवं समृद्धशाली राष्ट्र का निर्माण करने में सहभागिता निभायें।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डाँ राजकुमार जयपाल ने कहा कि हम सबका यह दायित्व है कि महापुरूषों के जीवन संदेश का अधिक से अधिक प्रसार करे और समाज में ऐसा माहौल बनाए कि कोई भी बच्चा अच्छी शिक्षा से वंचित न रहे।

महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच अजमेर की अध्यक्षा पार्षद सुनीता चौहान ने गरीबों एवं पिछड़े के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले फुले दंपत्ति को केंद्र सरकार से पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित करने की मांग की।

इस अवसर पर नगर निगम अजमेर की महापौर श्रीमती बृज लता हाड़ा पूर्व मंत्री जसराज जयपाल विधायक अनिता भदेल शिव कुमार बंसल पार्षद नोरत गुर्जर पार्षद हेमंत जोधा सुनीता चौहान बीना टाक नरेंद्र तुनवाल सर्वेश पारीक हमीद चीता डॉ संजय पुरोहित मामराज सेन जय शंकर चौधरी अजय कृष्ण तैनगौर एडवोकेट सम्राट विश्राम चौधरी डाँ मंसूर अली बालमुकुंद टाक गणेश चौहान आशा तुनवाल हेमराज खारोलिया राकेश चौहान हेमराज सिसोदिया पूनमचंद मारोठिया तिलोकचंद इंदौरा महेश चौहान ममता चौहान शैलेंद्र अग्रवाल वाहिद खान निमेष चौहान हेमराज खारोलिया अनीस मारोठिया सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के गणमान्य व्यक्ति राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed

Skip to content