KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » एडीए ने भूखण्डों की नीलामी से कमाए 35.89 करोड़

एडीए ने भूखण्डों की नीलामी से कमाए 35.89 करोड़

Spread the love

एडीए ने भूखण्डों की नीलामी से कमाए 35.89 करोड़
अजमेर, 03 मई। एडीए ने वित्तिय वर्ष 2023-24 की पहली नीलामी 27 अप्रेल से 3 मई तक व्यक्तियों के आवेदन तथा मांग अनुसार 23 भूखण्डों की नीलामी से राशि रूपए 35.98 करेाड़ की आय प्राप्त की। अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री अक्षय गोदार ने बताया कि नीलामी में गणेश गुवाडी, अर्जुनलाल सेठी नगर, जेपी नगर, कोटडा, पंचशील नगर, बीके कॉल नगर, महाराणा प्रताप नगर, पृथ्वीराज नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर (मुख्य एवं विस्तार) योजनाओं में आवेदको ने भूखण्ड क्रय किए। एडीए द्वारा ई-नीलामी तथा पूर्णतयाः पारदर्शी प्रक्रिया विश्वसनीयता ,ऋण लेने में आसानी तथा सहज प्रक्रिया अपनाने से लोगों के प्रति एडीए के भूखण्ड क्रय करने का क्रेज बढा है। लोगाें ने बढ-चढकर नीलामी प्रक्रिया में भाग लिया। पंचशील ई-ब्लॉक में ग्रुप हाउसिंग का भूखण्ड 19.39 करोड में बिका।
उन्होंने बताया कि एडीए द्वारा भविष्य में भी ई-नीलामी द्वारा निरन्तर भूखण्डो की बिक्री की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति अजमेर विाकस प्राधिकरण की योजनाओं में अपनी पसन्द का भूखण्ड चयन कर नीलामी पर रखवा सकते हैं।

Skip to content