पाली में लड़की को लड़की से हुआ प्यार:थाने पहुंचकर बोली- थानेदार साहब, हमारी शादी करवा दो, एक-दूजे के बिना नहीं रह सकती
पाली
पाली के जेतपुर थाने में रविवार को दो लड़कियां पहुंची। दोनों ने थाने में एसएचओ के सामने एक-दूसरे के प्रति प्यार का इजहार किया और पुलिस से दोनों की शादी करवाने की गुहार लगाई।
दोनों ने कहा- हम एक-दूसरे से प्यार करती है और शादी करना चाहती है। हमारी शादी करवा दो, नहीं तो हम मर जाएंगे। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया और वरिष्ठ लोगों से उनकी बातचीत करवाई, लेकिन दोनों लड़कियां अपनी बात पर अड़ी रही। आखिरकार शाम को उन्हें पाली स्थित सखी सेंटर पर काउंसिलिंग के लिए लाया गया।
पुलिस ने बताया- थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली 20 साल की लड़की ने पड़ोस में रहने वाली अपनी 25 साल की सहेली से प्यार होने की बात बताई है। दोनों एक ही समाज से है। दोनों का कहना है कि पहले दोनों दोस्त थी, लेकिन फिर दोनों को ही प्यार हो गया। दोनों के घरवाले भी फिलहाल हैरान है कि दोनों के बीच ऐसा भी हो सकता है।
इस बीच आज दोनों लड़कियां घर से बिना बताए थाने पहुंची और जेतपुर थानेदार राजेन्द्र सिंह से कहा कि वे दोनों शादी करना चाहती है और पुलिस उनकी शादी करवाएं।
SHO ने काउंसिलिंग के लिए सखी सेंटर भेजा
पुलिस की सूचना पर दोनों लड़कियों के परिवार के लोग भी थाने पहुंचे। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह के साथ उन्होंने भी दोनों लड़कियों को खूब समझाया। लेकिन दोनों अपनी बात पर अडिग रही। दोनों के परिवार के सदस्यों ने भी उन्हें समझाया कि तुम दोनों लड़कियां हो, तुम्हारी आपस में शादी नहीं हो सकती हैं। समाज में बदनामी होगी। हालांकि दोनों अपने फैसले से टस से मस नहीं हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों लड़कियों से समझाइश की। लेकिन वे अपनी बात पर अडिग है और घर जाने से इनकार कर दिया। ऐसे में एक्सपर्ट से काउंसिलिंग के लिए दोनों को पाली के सखी सेंटर भेजा है।
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना