5 October 2023

KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » सम्भागीय आयुक्त श्री सी.आर.मीणा ने सम्भाला कार्यभार

सम्भागीय आयुक्त श्री सी.आर.मीणा ने सम्भाला कार्यभार

Spread the love

सम्भागीय आयुक्त श्री सी.आर.मीणा ने सम्भाला कार्यभार
अजमेर 17 मई। नवनियुक्त सम्भागीय आयुक्त श्री सी.आर. मीणा ने बुधवार को कार्यभार सम्भाल लिया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं से पात्रा व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए त्वरित कार्य करने की बात कही।
सम्भागीय आयुक्त श्री सी.आर.मीणा ने कार्यभार सम्भाला। अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त श्री गजेद्र सिंह एवं संयुक्त निदेशक श्रीमती पुष्पा सिंह उपस्थित रहे। सम्भाग स्तर के विभागीय अधिकारियों ने उनके साथ औपचारिक मुलाकत की। श्री मीणा ने कहा कि सम्भाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्रा व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। महंगाई राहत कैम्पों का अवलोकन किया जाएगा।
उन्होेंने कहा कि सम्भाग के नए सृजित जिलों के गठन की कार्यवाही को भी अंजाम दिया जाएगा। निर्वाचन सम्बन्धि व्यवस्थाओं को भी प्राथमिकता से सम्पादित किया जाएगा। विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यो की समीक्षा कर कार्य की गति को बढ़ानेे के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा होगी। सम्भाग में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित कार्यवाही की जाएगी। साथ ही गर्मी के दौरान पेयजल की कमी को दूर कर राहत प्रदान की जाएगी।