KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » राजस्थान के 4 जिलों में बारिश का अलर्ट:अंधड़ और ओले गिरने की आशंका; 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा

राजस्थान के 4 जिलों में बारिश का अलर्ट:अंधड़ और ओले गिरने की आशंका; 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा

Spread the love

राजस्थान के 4 जिलों में आज बारिश का अलर्ट:अंधड़ और ओले गिरने की आशंका; 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा

जयपुर

राजस्थान में आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इस सिस्टम के असर से जयपुर समेत कई जिलों में बादल छाए हैं। दोपहर बाद बीकानेर संभाग के जिलों में आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने 22 अप्रैल तक इस सिस्टम का प्रभाव बने रहने की संभावना जताई है।
मौसम केंद्र जयपुर ने आज बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में दोपहर बाद 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से आंधी चलने की आशंका जताई है। इन जिलों में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओले गिरने का अलर्ट है। 22 अप्रैल को चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं और अलवर में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अप्रैल में यह चौथा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है, जिसके प्रभाव से मौसम बदल रहा है। बैक-टू-बैक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने से राजस्थान में तापमान कंट्रोल में है। कल सबसे ज्यादा गर्मी कोटा में रही, जहां अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में पाली में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
जयपुर में पारा 3.4 डिग्री नीचे आया
राजधानी जयपुर में आज सुबह आसमान साफ था, लेकिन 9 बजे बाद आसमान में बादल छाने लगे। कुछ जगहों पर हल्की स्पीड से हवा चली। जयपुर में कल अधिकतम तापमान 3.4 डिग्री गिरकर 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जबकि आज न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में कल (सोमवार को) भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। कल देर शाम हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है।
राजस्थान में कल (शनिवार को) अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे। इससे कल दिन के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई। कल सिरोही में तापमान 4 डिग्री गिरकर 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जालोर में अधिकतम तापमान 2.5 डिग्री गिरकर 35.6 और धौलपुर में 2.2 डिग्री गिरावट के साथ 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अलवर में दिन का तापमान 2.6 डिग्री गिरकर 37.4 और करौली में 2.9 डिग्री की गिरावट के साथ 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

You may have missed

Skip to content