आज शेवा क्लिनिक पंचशील पर स्व श्री शेवाराम लालचंदानी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जे एल एन ब्लड बैंक अजमेर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह ब्लड बैंक समाज के जरूरतमंद रोगियों को १० साल से रक्त उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रहा है। रक्तदाताओं के लिए किसी की जान बचाने के लिए रक्तदान करने का यह एक अनूठा अवसर होता हैं। इस शिविर में लगभग १०१ रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किया। इस शिविर में सतगुरू ग्रुप ओर ब्राविय़ा होटल के कर्मचारियों और अजमेर शहर के आम लोगो ने बढ़ चढ़ कर का भाग लिया ओर रक्तदान शिविर को सफल बनाया l रक्तदान करने के बाद, रक्तदाताओं को शेवा क्लिनिक द्वारा जलपान और रक्तदान प्रमाणपत्र दिया गया। इस शिविर को सफल बनाने के लिए ट्रस्टी सुश्री आशा लालचंदानी ने डॉ. आयुष वर्मा और जे एल एन ब्लड बैंक अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त किया । इस शिविर के समापन के समय, जे एल एन ब्लड बैंक की टीम को एक छोटा सा तोहफा भी भेंट किया गया। JLN की टीम ने इस शिविर की बहुत सराहना की तथा उन्होंने शेवा क्लिनिक को भविष्य में भी इस प्रकार के रक्त शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए. इस शिविर मे जैकी रामखांचन्दानी ,मोहानदास माखीजा , विजय मंगलानी,गीता शिवनानी ,भाविका ,दीपिका ,नीता ,विपिन एवम् शेवा क्लिनिक के डाँक्टर मौजुद रहे एच डी एफ सी बैंक की तरफ से जलपान की सेवा दी गयी।
हर खबर पर नज़र
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना