KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » हम लेस्बियन हैं, लड़के से शादी नहीं कर सकते’, महिला टीचर के साथ भागी नाबालिग, कहा- ‘दंगे मत करो’

Lesbian symbol inside lgtbi heart design, Sexual orientation gender identity love celebration equality pride holiday and festive theme Vector illustration

हम लेस्बियन हैं, लड़के से शादी नहीं कर सकते’, महिला टीचर के साथ भागी नाबालिग, कहा- ‘दंगे मत करो’

Spread the love

बीकानेर: ‘हम लेस्बियन हैं, लड़के से शादी नहीं कर सकते’, महिला टीचर के साथ भागी नाबालिग, कहा- ‘दंगे मत करो’

बीकानेर में एक महिला टीचर द्वारा एक नाबालिग को भगा ले जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में एक दोनों की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है. स्थानीय लोग इसे लव जिहाद का नाम दे रहे हैं.इसी बीच दोनों लड़कियों ने अपना एक वीडियो जारी किया है, वीडियो में नाबालिक लड़की को कहते सुना जा सकता है कि वह लेस्बियन है और किसी और लड़के के साथ शादी नहीं कर सकती. साथ ही उसने कहा कि उसकी टीचर ने ना तो उसको बहलाया है और ना ही उसका किडनैप किया है वह अपनी मर्जी से उसके साथ आई है

परिजनों ने टीचर के खिलाफ कराया मामला दर्ज
साथ ही दोनों ने वीडियो में अपने परिजनों से अपील करते हुए कहा कि फालतू में दंगा ना किया जाए. वह जो कर रही है अपनी मर्जी से कर रही है. वहीं दूसरी ओर नाबालिक के परिजनों ने स्कूल टीचर के साथ-साथ स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया है. नाबालिक लड़की के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा कि उनकी 17 साल की बेटी डूंगरगढ़ के एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है. 1 जुलाई को स्कूल शुरू हो गया था, ऐसे में वह सुबह 7:30 स्कूल जाने का कहकर घर से निकली. अक्सर 1:00 बजे तक वह घर आ जाती थी, लेकिन उस दिन वह नहीं आई. उसकी सहेलियों से पूछताछ की गई, लेकिन सबने कहा उन्हें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं जब पता किया गया तो पता चला कि टीचर निदा भी स्कूल नहीं आई और उससे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है.

नाबालिग लड़की के पिता का आरोप है कि निदा बहरीन एक बदमाश किस्म की लड़की है और वो हमारी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गई. इसमें निदा के भाई जुनैद और नावेद के साथ पूरा परिवार मिला हुआ है और षड्यंत्र करके उसकी बेटी का किडनैप किया गया है. वहीं इस घटना के बाद विवाद और बढ़ गया है. स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है, जिसके चलते इलाके में तनाव का माहौल है. आरोप लगाया जा रहा है कि नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर उसका धर्मांतरण किया जा सकता है. इसी के चलते श्रीडूंगरगढ़ के लोग विरोध में उतर आए हैं
लड़की ने मांगी माफी ,,,,
वहीं नाबालिक लड़की और महिला टीचर की ओर से जारी किए गए वीडियो में दोनों ने अपने पेरेंट्स से माफी मांगी है. नाबालिक लड़की ने कहा कि हम लेस्बियन है और हम किसी भी लड़के से शादी नहीं कर सकते हैं. साथ में भागने का फैसला किया है, इसमें महिला टीचर ने उसके साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं की है, मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और उनके बिना नहीं रह सकती. इसलिए हमने अपनी जिंदगी के लिए यह फैसला किया है. साथ ही दोनों लड़कियों ने अपील की है कि किसी भी तरह का कोई दंगा-फसाद ना किया जाए. नाबालिग लड़की का कहना है कि वह अपनी मर्जी से टीचर के साथ आई है. उनके घर वालों के खिलाफ किसी भी तरह से कोई किडनैपिंग या दूसरा केस ना लगाया जाए. साथ ही उसने इस मसले पर किसी भी तरह के दंगा ना करने की अपील की है

Skip to content