KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » राजस्थान मिशन-2030चिकित्सा क्षेत्रा पर हुई चर्चा

राजस्थान मिशन-2030चिकित्सा क्षेत्रा पर हुई चर्चा

Spread the love

L
अजमेर, 25 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अजमेर संभाग की ओर से मिशन 2030 के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत हितकारी योजनाएं एवं आगामी योजनाओं की क्रियान्नविति एवं चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार के लिए एक बैठक का आयोजन जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज कार्डियोलजी सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभाग स्तर पर संयुक्त निदेशक डाॅ. इंद्रजीत सिंह द्वारा जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा डाॅ. अनुज पिंगोलिया की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रिंसिपल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज श्री वी.बी. सिंह, अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं निदेशक आयुर्वेद चिकित्सा रहे। बैठक में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं मेडिकल काॅलेज के विषय विशेषज्ञों एवं सभी चिकित्सा क्षेत्रा के विशेषज्ञ, अजमेर संभाग के नवनिर्मित जिले एवं पुराने जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मेडिकल के क्षेत्रा में कार्य करने वाले एनजीओ, आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्सा एवं चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत से निदेशक द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्रा प्राप्त की गई उपलब्धियां के बारे में विस्तार पूर्वक पीपीटी के माध्यम से बताया गया। इसके पश्चात चिकित्सा के क्षेत्रा में कार्य कर रहे चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आमजन, सभी वर्गों से मिशन 2030 के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की हितकारी योजना के लिए सुझाव तथा परामर्श लिखित एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से प्राप्त किए गए। अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज

You may have missed

Skip to content