KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में शिव बंसल की दावेदारी से मचा तहलका,,,,

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में शिव बंसल की दावेदारी से मचा तहलका,,,,

Spread the love

बंसल ने पेश करी अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी अजमेर । अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव समाजसेवी एवं गोसेवक शिवकुमार बंसल ने आज आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त राजस्थान चुनाव समिति के सदस्य लालचंद कटारिया के समक्ष अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी पेश की । कांग्रेस के निवर्तमान महासचिव बंसल ने प्रभारी कटारिया को बताया कि वह 1984 से कांग्रेस में सक्रिय हैं और एनएसयूआई युवा कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। श्री बंसल ने बताया कि मेरे अथक प्रयासों से अजमेर का काफी वर्षों से लंबित मास्टर प्लान लागू किया गया है। गौरतलाप है कि शिव बंसल लगभग 40 सालों से कांग्रेस पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं और उनकी दावेदारी अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से करना कई लोगों को खल भी रहा है यानी कि उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि कल तक हमारे आगे पीछे घूमने वाला हमारी फोटो प्रेस रिलीज जारी करने वाला एक साधारण सा कार्य करता आज हमारे सामने कैसे चुनौती पेश कर रहा है। परंतु शिव बंसल की दावेदारी ने जहां अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में धर्मेंद्र सिंह राठौड़ राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं डॉक्टर श्री गोपालबाहेती के अलावा सिंधी समाज के पार्टी का टिकट मांगने वाले दीपक हसानी, अशोक माटी, दिलीप समनानी, रश्मि हिंगोरानी आदि के दिमाग में बेहद खतरनाक कीटाणुओं को जन्म दे दिया है शिव बंसल एक बेहद कर्मठ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं लेकिन पार्टी ने आज तक उनकी कभी कदर नहीं की पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने वाले भारत के कपड़ा कारोबारी एवं बिजनेसमैन रिजु झुनझुनवाला कॉर्पोरेट खानदान के दिग्गज को चुनाव लड़वाने में शिव बंसल का अहम योगदान था इसके अलावा उनकीअजमेर में स्थापित जवाहर फाउंडेशन के कार्यकलापों में भी शिव बंसल ने अपना अहम रोल अदा किया यही कारण है कि शिव बंसल के लिए रिजु झुनझुनवाला के विशेष कार्य अधिकारी रिजु झुनझुनवाला के विश्वस्त्र सिपहसालार रजनीश वर्मा के निर्देश पर शिव बंसल ने अजमेर उत्तर से दावेदारी पेश कर दी है जो की अजमेर उत्तर किए राजनीतिक समीकरणों में बेहद अहम मानी जा रही है।

You may have missed

Skip to content