KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » अतुल अग्रवाल के मुताबिक 65000 मतदाता है वैश्य और सिंधी समाज के इसका मतलब बाकी लाख 165000 दलित और शुद्र के मतदाता है अजमेर उत्तर में

अतुल अग्रवाल के मुताबिक 65000 मतदाता है वैश्य और सिंधी समाज के इसका मतलब बाकी लाख 165000 दलित और शुद्र के मतदाता है अजमेर उत्तर में

Spread the love

पूर्व महासचिव कांग्रेस खादी ग्रामोद्योग  प्रकोष्ठ अजमेर अतुल अग्रवाल ने अजमेर उत्तर विधानसभा होने वाले चुनाव में कांग्रेस प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया जी को आज दिनांक 25अगस्त 2023 को विधायक हेतु अपना नामांकन सभी कार्यकर्ताओं एवं समाज के लोगों के साथ दिया  !अजमेर उत्तर में वैश्य और सिंधी समाज की  संख्या तकरीबन 65000 हजार के करीब है एवं उत्तर मैं मेरा जाना पहचाना नाम है  सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यवसाय होने के कारण  विधायक के विधिवाद चुनाव प्रक्रिया हेतु अपना नामांकन कांग्रेस कार्यालय में दिया जिस तरह से कांग्रेस हाई कमान हमें निर्देश देगी मैं कांग्रेस के दिशा निर्देश अनुसार कार्य करूंगा।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता अतुल अग्रवाल के मुताबिक केवल 65000 मतदाता ही,सिंधी और वैश्य समाज के हैं तो इसका मतलब बाकी एक लाख 65000 मतदाता अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में दलित शुद्र एवं मुसलमान के हैं लेकिन दोनों ही राजनीतिक दल अपने-अपने टिकट सिंधी या वेश्य कॉर्पोरेट घराने के दौलतमंद व्यक्ति को ही प्रदान करते हैं ऐसे में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से165000 के लगभग दलित शुद्र एवं मुस्लिम मतदाताओं के साथ घोर अन्याय होता है।

You may have missed

Skip to content