KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » जिस रेगर जटिया समाज के भरोसे जीतती है भाजपा उसी समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दे रही

जिस रेगर जटिया समाज के भरोसे जीतती है भाजपा उसी समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दे रही

Spread the love

जिस रेगर जटिया समाज के भरोसे जीतती है भाजपा उसी समाज को उचित प्रतिनिधित्व दे
पिछले 20 वर्षों से भाजपा को वोट देकर जिताने वाली रेगर जटिया जाति को भारतीय जनता पार्टी ने आज तक उचित प्रतिनिधित्व नही देकर सिर्फ और सिर्फ कोली समाज को आगे बढाने का काम किया है
चाहे तो पुराने 4 बार के चुनावों का आंकड़ा उठा कर देखेगे तो तो कोली समाज से ज्यादा रेगर जटिया समाज ने भाजपा को वोट दिया
चाहे वर्ष 2000 में सभापति के रूप में अनिता भदेल हो,उसके बाद 2003 में जहाँ रेगर जटिया को प्रतिनिधित्व मिलना था वहां शहर के प्रमुख पद पर होते हुए कोली समाज का प्रतिनिधि फिर भी विधायक का टिकट दिया गया उसके बाद 2010 में भी मेयर के सीधे चुनाव में कोली समाज के पास उचित प्रतिनिधित्व था विधायक के रूप में तब भी प्रियशील हाड़ा को टिकट दिया तब जाकर रेगर जटिया की ताकत का अंदाजा भाजपा को पता चला कि दोनों विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर व दक्षिण में कोली से ज्यादा मतदाता रेगर जटिया के है जिसके कारण मेयर के सीधे चुनाव में कमल बाकोलिया की जीत हुई
उसके बाद भी अजमेर जिले की सभी 8 विधानसभा में रेगर जटिया समाज अपना असर डालता है और भाजपा का सदैव साथ देता आया जिसके कारण से भाजपा जीतती है
अगर अजमेर जिले की बात की जाए तो सर्वाधिक मतदाता रेगर समाज के है लगभग 2 लाख मतदाता है परंतु फिर भी पूरे जिले में कोई भी विधानसभा में रेगर जटिया का प्रतिनिधित्व नजर नही आता है
एक मात्र अनुसूचित जाति की आरक्षित सीट अजमेर दक्षिण होने के बावजूद भी ऐसा लगता है कि यह सिर्फ कोली आरक्षित सीट है
वर्ष 2019 में भाजपा को शहर अध्यक्ष बनाना था तब भी रेगर समाज के साथ भेदभाव किया गया और प्रियशील हाड़ा को अध्यक्ष बनाया गया
यहां तक भी यह नही रुका एक ही समाज के एक ही परिवार से अध्यक्ष मेयर ओर उसी समाज से विधायक भी
सन 2000 से लेकर 2023 तक
कोली को नगर निगम में अभी तक 5 वर्ष 6 माह मेयर
2000-03 तक अनिता भदेल
2021 से अभी तक बृजलता हाड़ा
2003 से 2023 तक आज तक विधायक अनिता भदेल कोली को
शहर भाजपा अध्यक्ष 2019 से लेकर 2023 तक कोली समाज से प्रियशील हाड़ा को अभी तक सब कुछ कोली को मिला लेकिन इस बार भाजपा से विधायक का टिकट रेगर जटिया को मिले और यह हक तो रेगर जटिया का बनता है

Skip to content