KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » अजमेर जिले के संपूर्ण जाट समाज से माफी मांगे मोहन चौधरी शंकर लाल

अजमेर जिले के संपूर्ण जाट समाज से माफी मांगे मोहन चौधरी शंकर लाल

Spread the love

अजमेर जिले के संपूर्ण जाट समाज से माफी मांगे मोहन चौधरी : शंकर लाल चम्मालिसा जाट समाज मांगलियावास अजमेर की बैठक में मोहन चौधरी के विरुद्ध कानूनी नोटिस देने का प्रस्ताव किया पारित चम्मालिसा जाट समाज मांगलियावास अजमेर के अध्यक्ष शंकर लाल ने बताया कि, रविवार को श्री वीर तेजा किसान छात्रावास रामगंज अजमेर पर चम्मालिसा जाट समाज मांगलियावास अजमेर के तत्वाधान में अजमेर जिला जाट समाज की मीटिंग रखी गई। इस मीटिंग में सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने कुछ दिन पूर्व मोहन चौधरी नामक व्यक्ति द्वारा पुष्कर में जाट विश्राम स्थली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक झूठा, भ्रमित व भ्रामक बयान जारी किया। इसकी सभी ने मीटिंग में सहमत होकर एक स्वर में कठोर शब्दों में निंदा की। इसी के साथ इस अजमेर जिला जाट समाज की मीटिंग में तथाकथित मोहन चौधरी के खिलाफ समाज द्वारा कानूनी कार्रवाई करने तथा मोहन चौधरी को 15 दिवस का एक कानूनी नोटिस देकर मोहन चौधरी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए भ्रमित करने वाले जातिगत द्वैषता फैलाने वाले, समाज की एकता को तोड़ने वाले और संपूर्ण जाट समाज की सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाले बयान के लिए संपूर्ण अजमेर जिले के जाट समाज से माफी मांगने का प्रस्ताव पारित किया गया है। मोहन चौधरी अजमेर जिले का निवासी नहीं है, ना ही अजमेर जिले में जाट समाज का पदाधिकारी है। फिर भी पुष्कर की जाट विश्राम स्थली में इस प्रकार का भ्रामक द्वैषता फैलाने वाला और सर्व समाज की एकता को तोड़ने वाला बयान देने से संपूर्ण अजमेर जिले के जाट समाज में मोहन चौधरी के विरुद्ध रोष व्याप्त है। मोहन चौधरी के कृत्य के विरुद्ध पूरा अजमेर जिले का जाट समाज लामबंद है। उन्हें अजमेर जिले के संपूर्ण जाट समाज से माफी मांगनी होगी। मीटिंग में शंकर लाल, गोविंद राम, गोपाल राम, दिल्ली प्रचार, शिवराज चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, कैप्टन शिवराज, दिलीप, भंवरलाल डिया, राजूलाल कूर्डिया, देवाराम, गिरधारी, रामकरण, सियाराम, हरकरण, रामलाल, गोपाल, गिरधारी, विजय सिंह चौधरी सहित सैकड़ो की संख्या में अजमेर जिले के जाट समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

You may have missed

Skip to content