KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

Spread the love

स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियन्त्रण कक्ष स्थापित
अजमेर, 5 सितम्बर। आम जन की सुविधा के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनुज पिंगोलिया ने बताया कि अजमेर जिले में वर्तमान में 21 जननी एक्सपे्रस वाहन, 17 बेस एम्बूलेंस के माध्यम से कुल 38 आपातकालीन वाहनों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही जीवीके ईएमआरआई द्वारा पायलटों की भर्ती कर ली गई है। अविलम्ब 108 वाहनों को कार्यशील किया जाएगा। इससे आमजन को तुरन्त आपातकालीन सुविधा की सेवा सुगमता से प्राप्त हो सकेगी। आमजन को आपातकालीन चिकित्सा सेवा के लिए जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका सम्पर्क नम्बर 0145-2631111 है। स्थानीय नियन्त्राण कक्ष के अलावा आमजन 108 एवं 104 पर काॅल करके आपातकालीन सुविधा का निर्बाध रूप से लाभ उठा सकते है।

Skip to content