KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » भाजपा की परिवर्तन यात्रा का हश्र जनआक्रोष यात्रा से ज़्यादा बुरा हो रहा है ➖अमृता धवन

भाजपा की परिवर्तन यात्रा का हश्र जनआक्रोष यात्रा से ज़्यादा बुरा हो रहा है ➖अमृता धवन

Spread the love


भाजपा की परिवर्तन यात्रा का हश्र जनआक्रोष यात्रा से ज़्यादा बुरा हो रहा है ➖अमृता धवन

राजस्थान चुनाव की सहप्रभारी AICC की राष्ट्रीय सचिव अमृता धवन आज ब्यावर की फ़तेहपुरिया बगीची मे काँग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू हुई . आगामी 6 सितंबर को AICC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे की गुलाबपुरा में आयोजित सभा को सफल बनाने के लिए ब्यावर की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की . इस अवसर पर संबोधित करते हुए अमृता धवन ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष खडगे पहली बार राजस्थान की धरती पर गुलाबपुरा में चुनावी शंखनाद करने आ रहे है ब्यावर काँग्रेस कार्यकर्ताओं की ज़्यादा से ज़्यादा भागीदारी होनी चाहिये . राज्य की गहलोत सरकार ने जनता के कल्याण ओर प्रदेश के विकास के लिए क्रितिमानी योजनाएँ लागू की है काँग्रेस के कार्यकर्ता इन योजनाओं को लेकर घर घर जाये ओर सरकार की उपलब्धियों के लाभ के बारे में जनता को समझाये . काँग्रेस की सरकार अपनी उपलब्धियों ओर विकास योजनाओं के दम पर पुनः राजस्थान में स्थापित होगी . राजस्थान में पुनः स्थापित होने वाली काँग्रेस सरकार में ब्यावर से भी काँग्रेस का विधायक भेजने की ज़िम्मेदारी काँग्रेस कार्यकर्ताओं की है . भाजपा की अंदरूनी कलह अब सड़क पर आ गई है . पहले भाजपा की जनआक्रोष यात्रा को जनता ने दरकिनार कर असफल किया वो ही हाल भाजपा की परिवर्तन यात्रा का हो रहा है .
परिवर्तन यात्रा में भीड़ का टोटा संकेत दे रहा है कि जनता काँग्रेस सरकार का रिपीट का बटन दबाने को आतुर है . सचिव अमृता ने यह भी कहा केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा नफ़रत फैला कर वोट बटोरने की साज़िश को जनता समझ चुकी है भारत की जनता अमन चैन ओर प्यार चाहती है . राहुल गाँधी इस नफ़रत को प्यार में बदलने के लिए हज़ारों किलोमीटर पैदल चले है . इस अवसर पर ब्यावर विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र परसवाल ने कहा प्रदेश की काँग्रेस सरकार गौरवशाली योजनाओं का लाभ आम आदमी ओर किसानों के घर घर पहुँच रहा है . काँग्रेस के पाँच साल के शासन से प्रदेश की जनता को राहत मिली है . पूरे प्रदेश मे काँग्रेसमय वातावरण है . जनता पुनः काँग्रेस की सरकार चाहती है . काँग्रेस के कार्यकर्ता एक जुट होकर विधानसभा चुनाव में अपनी महत्ती भूमिका निभाये . इस अवसर पर प्रदेश से आये राजेन्द्र यादव ने भी संबोधित किया . इस अवसर पर विधानसभा प्रत्याशी पारस पंच , मनोज चौहान, चन्द्रकान्ता मिश्रा ,पूर्व विधायक माणक डाणी,ब्यावर ब्लाक अध्यक्ष अशोक रांका , जवाजा ब्लाक अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह लोटियाना , सेवादल नेत्री कल्पना भटनागर, सेवादल ज़िलाध्यक्ष विक्रम सोलीवाल , पीसीसी सदस्य सहदेव सिंह रावत, पूर्व सभापति गोविन्द पंडित, कमला दगदी , पूर्व नेता प्रतिपक्ष दलपत मेवाडा , देहात काँग्रेस प्रवक्ता अजय शर्मा , राजेन्द्र ओस्तवाल, डाँ राजीव जैन , आशिषपाल पदावत , एडवोकेट दिलीप गोरा , एडवोकेट रामस्वरूप सेवलिया , प्रवीण जैन , ओ पी मिश्रा इत्यादि उपस्थित थे . कार्यक्रम का संचालन पार्षद राजेन्द्र तुनगारिया ने किया ▪️

Skip to content