KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » उत्तर विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक एक निजी समारोह स्थल पर आयोजित की गई

उत्तर विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक एक निजी समारोह स्थल पर आयोजित की गई

Spread the love

आज दिनांक 6 सितंबर 2023 को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा के 14 सितम्बर को अजमेर आगमन की तैयारी को लेकर उत्तर विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक एक निजी समारोह स्थल पर आयोजित की गई

उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा प्रदेश के चार स्थानों से प्रारंभ हुई है, जिसमें से 4 सितम्बर को रामदेवरा जैसलमेर से प्रारम्भ होने वाली परिवर्तन यात्रा अजमेर आयेगी, जो कि 14 सितम्बर को अजमेर मे प्रवेश करेगी, यह परिवर्तन संकल्प यात्रा महाभ्रष्ट कांग्रेस सरकार के कुशासन, तुष्टीकरण,महिला अत्याचार,दलित अत्याचार से आमजन को छुटकारा दिलाने के लिए निकाली जा रही है यह यात्रा आगामी चुनाव का प्रतिबिम्ब होगा
,इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं में जाकर राज्य मे कुशासन वाली इस सरकार की विफलताओं को आमजन को अवगत करवाया जाएगा ।
यह परिवर्तन संकल्प यात्रा प्रदेश की इस कुशासन वाली कांग्रेस को उखाड़ फेकनें पर इस सरकार को परिवर्तित कर भाजपा की सरकार को लाने की यात्रा है।

उत्तर विधानसभा के परिवर्तन यात्रा के संयोजक आनन्द सिंह राजावत ने बताया कि यात्रा को सफल बनाने के लिए विधानसभा व दिवस स्तरीय समितियो का गठन किया गया है,जिसके आधार पर परिवर्तन यात्रा को सफल बनाया जायेगा,जिसकी तैयारिया लगातार जारी है,अजमेर की आम सभा केसरगंज चक्कर पर रहेगी
यात्रा के वेलकम पॉइंट,वेलकम सभाएं, यात्रा की पूर्व तैयारी में जन भागीदारी हेतु गांव,बस्ती,ढाणी,वार्ड शक्ति केंद्र ,बूथ पर परिवर्तन यात्रा से संबंधित युवा, महिला, किसान चौपाल आयोजित की जाएगी,व सभी जन परिवर्तन यात्रा में सहभागी बने इसको लेकर रूपरेखा तय होगी,
यात्रा के संपूर्ण मार्ग पर झंडा,बैनर,होर्डिंग स्थानीय मुद्दों के साथ सरकार को घेरते हुए स्टीकर व पोस्टर लगे होंगे
यात्रा से संबंधित मार्ग की संपूर्ण जानकारी व अनुमति संबंधित प्रशासन द्वारा ली जा रही है

बैठक का संचालन उत्तर विधानसभा के संयोजक राजेश शर्मा ने किया

योगेश शर्मा,जयकिशन पारवानी,विकास सोनगरा,सतीश बंसल, महेन्द्र जादम,प्रकाश बंसल,दीपेंद्र लालवानी,भारती श्रीवास्तव,राहुल जायसवाल, विक्रम सिंह,विनीत पारीक, रचित कच्छावा,संदीप गोयल,मुकेश सोनी,राजेंद्र राठौड़, अरविन्द पराशर,शमशेर सिंह, सत्येन्द्र शर्मा, संजय चौहान,सुभाष जाटव, उगमा राम कुमावत लक्ष्मी यादव आदि उपस्थित रहे

Skip to content