KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » व्यापारियों, अग्रवाल समाज व जाटव समाज ने किया आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ का स्वागत

व्यापारियों, अग्रवाल समाज व जाटव समाज ने किया आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ का स्वागत

Spread the love

व्यापारियों, अग्रवाल समाज व जाटव समाज ने किया आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ का स्वागत
अजमेर। नया बाजार घी मंडी व्यापारिक एसोसिएशन अग्रवाल समाज व अखिल राजस्थान जाटव महासभा समिति ने आज आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद राठौड़ का स्वागत किया। नया बाजार चौपड़ के पास लोढ़ा हवेली में नया बाजार घी मंडी व्यापारिक एसोसिएशन ने चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मिशन 2030 के तहत राजस्थान को नंबर वन बनाने के लिए 3 करोड़ 33 लाख करोड़ लोगों ने सुझाव दिए है। विकास के मामले में अजमेर ने बहुत खोया है, अब सभी अजमेर विकास के लिए रुचि लेना सीखे।। अजमेर तेजी से आगे बढ़े, इसके लिए हम सब को साथ मिलकर काम करना है। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरक चंद बोथरा, मंत्री संजय कुमार जैन, दीपक जैन पटवा, मिश्री लाल जैन , सुमति मल लोढ़ा, अनिल लोढ़ा, संजय कोठारी, रामस्वरूप आदि ने चेयरमैन राठौड़ का स्वागत किया। इसी प्रकार पुरानी मंडी सोलह थम्बा सभा भवन में राजस्थान राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन होने पर श्री अग्रवाल पंचायत धड़ा सोलथम्बा संस्था की ओर से आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का राठौड़ स्वागत कर आभार जताया। साथ ही मुख्य मंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। इस अवसर पर अध्यक्ष विष्णुप्रकाश गर्ग, सचिव संजय अत्तर, सदस्य अशोक बिंदल, अशोक पंसारी, लक्ष्मीनारायण हटुका, मुन्नालाल अग्रवाल आदि ने राजस्थान राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन होने पर चेयरमैन राठौड़ का स्वागत किया। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और बोर्ड बनवाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में चेयरमैन राठौड़ ने संबोधित कर समाज के लोगों को अजमेर के विकास के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व विधायक डॉक्टर श्री गोपाल बाहेती ने भी संबोधित किया। इसके बाद होटल खादिम में अखिल राजस्थान जाटव महासभा अजमेर के पदाधिकारियों व समाज के लोगों ने चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का स्वागत किया। इस दौरान जाटव समाज के लोगों ने जाटव समाज के लिए राज्य सरकार से रियायती दर पर जमीन आवंटन कराने की मांग की, जिस पर चेयरमैन राठौड़ ने उनको जमीन आवंटन का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जाटव महासभा के शीशराम जगरवाल, गंगाशरण जाटव, सतीश जाटव, हरकेश जगरवाल, छोटू लाल जगरवाल, भरत जाटव, एमएल जाटव, प्रेम जाटव, हरिराम जाटव व पार्षद भरत यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में चेयरमैन राठौड़ के साथ ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद नोरत गुर्जर, पार्षद सर्वेश पारीक, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड, मंडल अध्यक्ष राजा जैन, देहात कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयशंकर चौधरी, सैम डेविडसन, सुमित मित्तल, आरिफ खान आदि कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।

Show quoted text

Skip to content