KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » आईटीआई बरवाला में आयोजित नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप संपन्न

आईटीआई बरवाला में आयोजित नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप संपन्न

Spread the love

आईटीआई बरवाला में आयोजित नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप संपन्न

अर्चना भारद्वाज का विशेष योगदान रहा

हरियाणा,, आईटीआई बरवाला में आयोजित 20 दिवसीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप संपन्न हुआ| इंस्ट्रक्टर अशोक कुमार ने बताया कि इस कैंप के अंतिम दिन सीआईडी व सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार झाझरिया द्वारा अपने निजी कोष से इस कैंप में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्रा क्लास लीडर रेखा व अनुज और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्रा मीनाक्षी व संदीप तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्रा रेखा व दीपेंद्र को प्रंशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया| इस दौरान आईटीआई प्रिंसिपल प्रवीण डाबला समेत समस्त स्टाफ द्वारा सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार झाझरिया को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया| इस कैंप के अंतिम दिन सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार झाझरिया से छात्र-छात्राओं ने आग, भूकंप, बाढ़, यातायात, गांठे लगाना, महामारी, आपातकालीन बचाव के तरीके व प्राथमिक सहायता के सीखे हुए गुरो को प्रेक्टिकल व डेमो करके दिखाया तो उपस्थित स्टाफ द्वारा सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार झाझरिया और उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं की सराहना की गयी | इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रवीण डाबला, महावीर बांंगड, अशोक कुमार, अर्चना भारद्वाज, सुरेश रानी,काजल,रेखा रानी,पवन कुमार, भरत सिंह व जयपाल आदि मौजूद रहे|

Skip to content