KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » हरि ओम कॉलोनी में नव दुर्गा मण्डल के तत्वावधान में पन्द्रहवां विशाल गरबा कार्यक्रम प्रारम्भ

हरि ओम कॉलोनी में नव दुर्गा मण्डल के तत्वावधान में पन्द्रहवां विशाल गरबा कार्यक्रम प्रारम्भ

Spread the love

कलश यात्रा में 151 महिलाएं शामिल हुई कलश यात्रा मार्ग पर आगे मार्ग की पानी से धुलाई,32 स्थानो पर हुआ स्वागत हरि ओम कॉलोनी व नवरात्रि में
हरि ओम कॉलोनी में नव दुर्गा मण्डल के तत्वावधान में पन्द्रहवां विशाल गरबा कार्यक्रम प्रारम्भ

अजमेर 15 अक्टूबर 2023 चन्द्रवरदाई नगर स्थित हरि ओम कॉलोनी में नवगर्दुाा मण्डल के तत्वावधान में पन्द्रहवां नवरात्री महोत्सव रविवार दोपहर में विशाल कलश यात्रा बैण्ड बाजों व ढोल ढमाको के साथ के साथ प्रारम्भ हुआ।कलश यात्रा सर्वेश्वर महादेव मन्दिर आक्सफोर्ड कान्वेन्ट विद्यालय के सामने से प्रारम्भ होकर,हरि ओम कॉलोनी मुख्य मार्ग,से गली नम्बर सात सागर मीणा के निवास के सामने से होते हुए,ब्रिजेश गोयल के निवास से मुडकर गली नम्बर पांच ए नरेश मंगलानी व श्रीमती नोसर के आवास वाली गली से मिलन समारोह स्थल गली नम्बर पांच से भटनागर विद्यालय गली नम्बर तीन से होते हुए गली नम्बर एक के पीछे से वकील कॉलोनी होते हुए भाटिया प्रोपर्टी के कार्यालय के पास से टेम्पू स्टैण्ड होते हुए भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम के पास से हरि ओम कॉलोनी मुख्य मार्ग से जीवन भारती विद्यालय,गंगा चिल्ड वाटर होते हुए गरबा स्थल ग्राउण्ड पर पहुंची।कलश यात्रा के आगे आगे पानी के टैकर से मार्ग की धुलाई की गई व कलश यात्रा के आगे दो बालिकाओं घोड़ी पर मराठी वस्त्र वह धर्म की ध्वजा  लेकर विराजमान थी और 32 स्थानो पर पुष्प वर्षा करके व मायार्पण करके कलश यात्रा का अभिनन्दन किया गया। कलश यात्रा लगभग 3 किलोमीटर भ्रमण करके गरबा स्थल ग्राउण्ड में पहुंची यहां पर महिलाओं ने  मण्डल द्वारा नाचकर झूमकर एवं कलशा यात्रा के सम्पूर्ण मार्ग में कलश यात्री महिलाऐं नाचती झूमती चली।रात्रि में दुर्गा माता की प्रतिमा की आरती हुई और गरबा रास कार्यक्रम हुआ एवं विजेताओ को पुरूस्कृत किया गया। हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के सचिव व नवदुर्गा मंडल अध्यक्ष सागर मीणा ने बताया कि आगामी रविवार से प्रारम्भ हुए गरबा कार्यक्रम आगामी 23 अक्टूबर तक प्रतिदिन समस्त आयुवर्ग के लिए अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन और प्रतिदिन विजेताओ को निरन्तर पुरूस्कृत किया जायेगा।प्रतिदिन रात्रि सात बजे मातारानी की आरती,रात्रि 08 बजे से 08.30 छोटे बच्चे के लिए गरबा रास,08.30 बजे से 09 बजे तक बडी बालिकाआंे व महिलाओ के लिए,09.00 से 09.30 बजे तक बडे बालको के लिए गरबा रास 09.30 से 10 बजे तक महिला पुरूषो बडो के लिए सामूहिक गरबा रास का आयोजन एवं रात्रि में 10 बजे महाआरती होगी।हरि ओम कॉलोनी के सचिव व नवदुर्गा मंडल अध्यक्ष सागर मीणा ने बताया कि अजमेर शहर में एकमात्र गरबा मंडल जहां मातारानी की मिट्टी मूर्ति की स्थापना कर विसर्जन भी वहीँ गरबा प्रागण में किया जाता है उसके बाद मातारानी की मूर्ति की मिट्टी का आशीर्वाद स्वरूप तुलसी के पौधे मय गमले का वितरण किया जाता हैl कॉलोनी एक आदर्श कॉलोनी के रूप में पहचान रखती है और गत पन्द्रह वर्ष से नवदुर्गा मंडल द्वारा अनुशासन से गरबा रास कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न करवाता आ रहा है। ।                                                        

You may have missed

Skip to content