KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » भाजपा मीडिया आईटी सोशल मीडिया की कार्यशाला हुई आयोजित

भाजपा मीडिया आईटी सोशल मीडिया की कार्यशाला हुई आयोजित

Spread the love

भाजपा मीडिया आईटी सोशल मीडिया की कार्यशाला हुई आयोजित

चुनावी रण में उतरेंगे भाजपा के मीडिया व सोशल मीडिया के योद्धा

आज दिनांक 25 सितंबर 2023 को भारतीय जनता पार्टी अजमेर संभाग की महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें मीडिया आईटी व सोशल मीडिया से जुड़े विषयों पर पार्टी के अजमेर संभाग के सभी मीडिया आईटी व सोशल मीडिया के संयोजक व सह सयोजक को आगामी एक माह तक किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी,

स्वागत भाषण भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी ने दिया बेहतर समन्वय के साथ जिले के सभी मुद्दों की जानकारी होनी चाहिए. विरोधाभासी प्रचार और नकारात्मक चीजों से दूर रहकर सेनापति की भूमिका में काम करना आवश्यक है. हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों का प्रवाह और प्रचार-प्रसार आमजन और गांव ढाणी तक पहुंचाना है.

पार्टी की विचारधारा से संबंधित विषय प्रदेश मीडिया से संयोजक अरविंद यादव ने रखा भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बन चुका है. संगठन का कुनबा विशालकाय हो चुका है और आज भी पार्टी का कार्यकर्ता संगठन की सबसे बड़ी ताकत है

दक्षिण विधानसभा से विधायक प्रत्याशी अनिता भदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को सर्वोच्च बुलंदियों पर पहुंचाया है,भदेल ने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री ग्लोबल लीडर के रूप में पहचान बना चुके हैं. वो देश का मान-सम्मान समूचे विश्व में बढ़ा रहे हैं. वो दिन दूर नहीं, जब हमारा देश विकसित देशों की कतार में शामिल होगा. मोदी सरकार की नीतियों से विकास की रफ्तार चार गुना होगी,भारत का भविष्य सुनहरा बनने वाला है.”

मीडिया राष्ट्रीय टीम के सदस्य सतीश लखेरा ने कहा कि मीडिया टीम मे काम करते हुए आम कार्यकर्ता रथ पर जा सकता है,परंतु एक गलत बाईट देने अथवा एक गलत समाचार देने के कारण आमपथ पर भी आ सकता है यहां गलती की गुंजाइश नहीं है

मीडिया राष्ट्रीय टीम पैनलिस्ट कोशाल कांत मिश्रा ने कहा कि चुनाव के एक माह में अब लगातार भाजपा का मीडिया व सोशल मीडिया का वार रूम काम करेगा,जिसके माध्यम से विपक्ष को करारा जवाब दिया जाएगा वह कांग्रेस के कुशल को प्रदेश की जनता को अवगत कराते हुए केंद्र की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य यह वार रूम करेगा
संगठन में काम करने के दौरान मेरा अनुभव रहा है कि पार्टी के प्रवक्ता और पैनलिस्ट फ्रंट लाइन वॉरियर की तरह काम करते हैं. सामान्य वक्ता से सवाल जवाब कम होते हैं और सवालों के जवाब देने के विकल्प भी होते हैं. जबकि प्रवक्ताओं और वक्ताओं को उसी समय तुरंत सवालों के जवाब देने होते हैं. फैक्ट चैक, ट्रोलिंग और कठिन सवालों के जवाब देना वाकई चुनौतिपूर्ण होता है,हमे अब एक माह प्रत्येक प्रश्न के जवाब के लिए पूर्णतः तैयार रहना होगा

प्रदेश मीडिया टीम के सदस्य श्याम झा ने अजमेर संभाग के उपस्थित कार्यकर्ताओ का व्रत लिया

बेहतर समन्वय के साथ जिले के सभी मुद्दों की जानकारी होनी चाहिए. विरोधाभासी प्रचार और नकारात्मक चीजों से दूर रहकर सेनापति की भूमिका में काम करना आवश्यक है. हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों का प्रवाह और प्रचार-प्रसार आमजन और गांव ढाणी तक पहुंचाना है.

प्रदेश आई विभाग के डॉ अरविंद गिरधर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया

संचालन अजमेर मीडिया संभाग सहप्रभारी रचित कच्छावा ने किया

प्रदेश आई fटी संयोजक धनराज सोलंकी आईटी के प्रदेश संयोजक धनराज सोलंकी ने कहा कि आईटी विभाग पार्टी के तकनीकी क्षेत्र में कार्य कर रहा है तुरंत हजारों कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुलअल्वित हो या सरल अप नमो ऐप जैसी वेबसाइट के माध्यम से पार्टी के तकनीकी स्तर पर मजबूत आईटी के कार्यकर्ताओं द्वारा रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है

, बैठक में संभाग मीडिया प्रभारी अनीश मोयल ,संभाग प्रभारी अनिल आसनानी ,लक्ष्मी यादव ,प्रदीप यादव ,अशोक जाट ,दिनेश अग्रवाल , लोकेश गुप्ता ,प्रतीक पारीक ,अंजनी कुमार ,अजय नौलखा , राकेश कसेरा ,अजय नौलखा ,देवेंद्रसिंग,अजीत सिंह ,मीनाक्षी नाथ ,गणेश सेनी

You may have missed

Skip to content