KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » 15 साल से रुके हुए विकास के पहिये को पुनः चलाया जा सके इसका एकमात्र समाधान ब्यावर में परिवर्तन और बदलाव ही है,,महेंद्र सिंह रावत

15 साल से रुके हुए विकास के पहिये को पुनः चलाया जा सके इसका एकमात्र समाधान ब्यावर में परिवर्तन और बदलाव ही है,,महेंद्र सिंह रावत

Spread the love

ब्यावर, दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को महेंद्र सिंह रावत ने ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में देव दर्शन यात्रा का शुभारंभ श्री बालाजी मंदिर ग्राम कालिंजर में श्री बालाजी मंदिर का आशीर्वाद लेकर यात्रा शुरू की । देव दर्शन यात्रा कार्यक्रम के अनुसार , सरमालिया पंचायत के ग्राम सरगांव ने ढोल नगाड़ों के साथ घोड़ी पर बिठाकर भव्य स्वागत किया और ब्यावर में परिवर्तन के लिए एक स्वर में समाज के लोगों ने आहवान किया । और उपप्रधान पारी देवी जाट, कालिंजर,सिंघाडिया,मालपुरा, बायला, पाखरियावास सरपंच हुसैन भाई , खिरनीखेड़ा, लसाडिया सरपंच पप्पू जी काठात ,देलवाड़ा सरपंच श्री पिंटू जी चौधरी ,नयागांव, सुहावा, सरमालिया सरपंच गोरधन सिंह रावत, ने महेंद्र सिंह रावत के पक्ष में समर्थन किया और देव दर्शन यात्रा में देवी देवताओं के दर्शन किए और मंदिरों में ईश्वर का आशीर्वाद लिया। जहां लोगो के साथ बातचीत में अपने ग्राम क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली । और ग्रामीण प्रबुद्ध जनों ने बताया कि समस्याओं के बारे में वर्तमान विधायक को भी बताया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इस बात की टीस लोगो में गहरी दिखी। ब्यावर विधायक शंकर सिंह ने स्वयं के विकास के अलावा गांवों का तनिक भी विकास नहीं कराया। सभी के गांवों में समस्याएं ज्यों की त्यों है और हमारी नजर में इन सभी समस्याओं का समाधान सिर्फ ब्यावर में परिवर्तन और बदलाव के साथ ही संभव है। सबने पार्टी के निर्णय को जनता के खिलाफ बताया। और पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने स्वयं ने कहा था कि यदि पार्टी का निर्णय गलत एवम पक्षपाती हो तो उस निर्णय को सुधारना मतदाता का कर्तव्य है। हम सभी इस निर्णय को सुधारने का महत्ती कार्य करेंगे। सभी ने महेंद्र सिंह रावत को संघर्ष करने एवम क्षेत्र के सभी प्रमुख नेतागण को एक साथ एक जाजम पर लाने की भी सलाह दी ताकि इस बुराई का मुकाबला पूरी ताकत से किया जा सके।
आम लोगो ने ब्यावर क्षेत्र की इन ग्रामों में युवाशक्ति,मातृशक्ति, बड़े बुजर्ग व समाज के प्रमुख लोगो का जो आशीर्वाद स्नेह मिला। इस आशीर्वाद ,स्नेह व आप सबका सहयोग ही मेरी ताकत है मेरी शक्ति है। ब्यावर क्षेत्र के विकास के लिए अब जनता जनार्दन को तय करना हैं कि ब्यावर कैसे 15 साल से रुके हुए विकास के पहिये पुनः चलाया जा सके इसका एकमात्र समाधान ब्यावर में परिवर्तन और बदलाव ही है।

You may have missed

Skip to content