KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » फालना में रोडवेज के ब्रेक फेल होने से हादसा:ओवरब्रिज पर चढ़ते समय रिवर्स आई, बाइक-स्कूटी को लिया चपेट में

फालना में रोडवेज के ब्रेक फेल होने से हादसा:ओवरब्रिज पर चढ़ते समय रिवर्स आई, बाइक-स्कूटी को लिया चपेट में

Spread the love

फालना में रोडवेज के ब्रेक फेल होने से हादसा:ओवरब्रिज पर चढ़ते समय रिवर्स आई, बाइक-स्कूटी को लिया चपेट में

पाली

पाली जिले के फालना में सोमवार को ओवर ब्रिज पर चढ़ते समय रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए। जिससे सवारी से भारी रोडवेज बस रिवर्स आने लगी। जो सड़क किनारे पड़ी तीन-चार बाइक और स्कूटी से टकरा कर रुक गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार जालोर डिपो की रोडवेज बस सोमवार सुबह 10 बजे फालना से जालौर के लिए रवाना हुई। फालना के स्वर्ण मंदिर के निकट ओवरब्रिज पर चढ़ते समय रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए। जिससे वह रिवर्स आने लग गई। रिवर्स आने के दौरान बस ने 3-4 बाइक और स्कूटी से टकरा कर रुक गई। वरना बड़ा हादसा हो जाता। घटना को लेकर यात्रियों ने भी हंगामा किया। बोले ड्राइवर की लापरवाही से उनकी जान आफत में आ गई। जिनकी गाड़ियां हादसे में टूटी उन्होंने भी मुआवजा मांगा। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला शांत किया।

Skip to content