KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » आम आदमी पार्टी की राजस्थान में हुए चुनाव में रणनीति और कार्य प्रणाली देखकर बहुत कुछ समझा जा सकता है,,,,,

आम आदमी पार्टी की राजस्थान में हुए चुनाव में रणनीति और कार्य प्रणाली देखकर बहुत कुछ समझा जा सकता है,,,,,

Spread the love

आम आदमी पार्टी की राजस्थान में हुए चुनाव में रणनीति और कार्य प्रणाली देखकर बहुत कुछ समझा जा सकता है,,,,,
अजमेर,27 नवंबर, आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में हुए चुनाव में इतना कमजोर और ठंडा संघर्ष आखिर क्यों किया, केवल दिखावे की नूरा कुश्ती , ऐसा क्यों बात-बात पर जंगे मैदान में उतर पढ़ने वालेआम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आखिर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को सेफ पैसेज या साफ रास्ता क्यों दे दिया ,, जबकि गुजरात में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त उछाल कूद मचाई थी ऐसा क्यों,, लीजिए हम बताते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है,,,,,,,,,।
जैसा कि इन चार राज्यों में हुए चुनावों में हम पहले भी भविष्यवाणी कर चुके हैं की मुकाबला 2,1, 1, रहने वाला है,
यानी कि दो राज्यों में कांग्रेस और एक राज्य में भाजपा और एक में तेलंगाना में बी आर एस, राजस्थान में कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में से एक में कांग्रेस और एक में भाजपा और तेलंगाना में स्थानीय राजनीतिक दल की सरकार बनेगी यह बहुत पहले ही तय हो चुका है परिणाम यही आने वाला है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी को 2024 का लोकसभा चुनाव जीतना है किसी भी हालत में उसके लिए यह परिणाम बहुत जरूरी है, दिखाने के लिए हालांकि यह तो सब कुछ बहुत पहले से ही है और जिन लोगों ने यह तय किया है उन्हें भी आप शायद जानते ही होंगे। और यदि नहीं जानते हैं तो 3 दिसंबर तक का इंतजार कीजिए हम आपको बताएंगे कि यह सब तय करने वाला कौन है राजस्थान में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है जबकि मध्य प्रदेश में कांटे का मुकाबला रहेगा और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पुनः सरकार बनाये गी। और इन सभी चावन में आम आदमी पार्टी बेहद ठंडा संघर्ष कर रही है या यूं कहीं की केवल मात्र दिखावे के लिए ही चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भाग लिया है आपने भी महसूस किया होगा की बात-बात पर सड़कों पर उतरने वाली आम आदमी पार्टी चुनाव क्यों इतना दिल डाला प्रदर्शन कर रही है चुनाव इस तरह से लड़ा है जैसे बेमन से चुनाव मैदान में उतरी है।
ऐसा इसलिए कीआम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को भी यह परिणाम मालूम है अच्छी तरह से कि उन्हें क्या करना है और वही वह कर रहे हैं इंतजार कीजिए 3 दिसंबर का।

Skip to content