KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » सोफिया स्कूल हिप्स साइज प्रकरण में जांच दल पंहुचा स्कूल, स्कूल प्रशासन के किये बयान दर्ज जल्द करेंगे रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत।

सोफिया स्कूल हिप्स साइज प्रकरण में जांच दल पंहुचा स्कूल, स्कूल प्रशासन के किये बयान दर्ज जल्द करेंगे रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत।

Spread the love

सोफिया स्कूल हिप्स साइज प्रकरण में जांच दल पंहुचा स्कूल, स्कूल प्रशासन के किये बयान दर्ज जल्द करेंगे रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत।
अजमेर।
भाजपा चुनाव आयोग समन्वय विभाग संभाग प्रभारी एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरु ने बताया कि पूर्व में जिस प्रकार शिक्षा विभाग के जॉइन डायरेक्टर किशोर कुमार को ज्ञापन दिया था उसके बाद जांच अधिकारी अजमेर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कालिंद नंदिनी शर्मा सहित अधिकारियों को दी गयी, उसके पश्चात 4 माह बाद ने जांच में गति ली है, जांच अधिकारी ने बताया कि पूर्व में शिकायत कर्ता बगरु से जांच बिंदु, तथ्य ली आज स्कूल प्रशासन से जांच हेतु दल पंहुचा, स्कूल के हिप्स साइज प्रकरण में जांच दल व अधिकारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ कालिंद नन्दिनी शर्मा व उनके जांच दल स्कूल पहुँचे , स्कूल प्रशासन के बयान दर्ज किए ,
जांच अधिकारी ने बताया कि जांच में शिकायतकर्ता भाजपा चुनाव संपर्क विभाग अजमेर संभाग प्रभारी एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरु के द्वारा जांच बिंदु, व विरोधाभास बयानों के बारे मे भी लगभग 4 घंटे तक जानकारी ली गयी व जांच दल कल पुनः स्कूल आकर जानकारी लेगा उनके बयान भी लिए अब जल्द उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा,
वही भाजपा चुनाव आयोग विभाग के सम्भाग प्रभारी राजीव भारद्वाज बगरु ने बताया कि जांच अधिकारी ने दल सम्बंधित कुछ दस्तावेज व हस्ताक्षर अधूरे हुए उनको हमसे मांगा हमारे द्वारा दिया गया व मांग की गई निष्पक्ष व ठोस कार्यवाही करे ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नही हो।
इस दौरान सतवीर सिंह चौधरी, अनुज माथुर, भूपेंद्र सिंह पीह, राजा महाजन, मयंक शर्मा, लवकेश भाटी, राजकुमार सेठी, शंकर लाल मेघवंशी आदि मौजूद थे।

You may have missed

Skip to content