KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » पत्नी के रंग से नाराज पति करता था मारपीट:पड़ोसियों ने पीहर में फोन कर बताया- इसे ले जाओ नहीं तो मार देंगे; 1 माह के बेटे से भी दूर किया

पत्नी के रंग से नाराज पति करता था मारपीट:पड़ोसियों ने पीहर में फोन कर बताया- इसे ले जाओ नहीं तो मार देंगे; 1 माह के बेटे से भी दूर किया

Spread the love

पत्नी के रंग से नाराज पति करता था मारपीट:पड़ोसियों ने पीहर में फोन कर बताया- इसे ले जाओ नहीं तो मार देंगे; 1 माह के बेटे से भी दूर किया

पाली

शादी के दूसरे दिन से ही पति अपनी पत्नी को पीटने लगा। उसका कहना था- तू काली है, मुझे पसंद नहीं है। वो तो घरवालों ने मजबूर किया जो तुझसे शादी कर ली। पति ने 1 महीने के नवजात बेटे को भी उससे छीन लिया। मामला पाली के सादड़ी गांव का है

1 साल पहले कराई थी शादी

पीड़िता इंद्रा के भाई ने बताया पिछले साल बहन इंद्रा (20) की शादी सादड़ी के प्रतापगढ़ झूपा में रहने वाले भूताराम बावरी (24) से कराई थी। शादी से पहले सबकुछ ठीक था। लेकिन दूसरे दिन ही जीजा भूताराम बहन से मारपीट करने लगा था। वह रोज उसे पीटता था। वह नशे का आदी होने के कारण कुछ ज्यादा कमाता नहीं था। नशे में कई बार उसकी बहन से उसने मारपीट की। शादी के बाद पति की मार से परेशान रहने लगी लेकिन उन तक बात नहीं पहुंचाई।

पड़ोसियों ने बताया- इसे ले जाओ वरना मार देंगे

भाई ने कहा- चार दिन पहले 23 दिसंबर को बहन के पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उनकी बहन इंद्रा को उसका पति आए दिन मारपीट करता है। सिर में भी गंभीर चोट लगी है। वे उसे मार देंगे। वापस ले जाओ। इस पर वापी से सादड़ी पहुंचे और बहन को लेने गए तो हमारे साथ भी मारपीट का प्रयास किया। लेकिन जैसे-तैसे बहन को लेकर आए और सादड़ी हॉस्पिटल दिखाया। जहां से उसे रेफर किया। ऐसे में मंगलवार को उस पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए। जहां उसका इलाज जारी है।

इंद्रा ने बताई आपबीती

इंद्रा ने बताया शादी को अभी एक साल हुआ है। इन 12 महीने में पति ने शराब पीकर इतनी बार पीटा की मुझे भी याद नहीं। बोलता है कि तू काली है, मुझे पसंद नहीं। घरवालों के कहने पर शादी कर दी। यह ताने रोजाना देता था और मारपीट भी करता था।
एक महीने पहले बेटे को जन्म दिया। कमजोर हो गई हूं। लेकिन फिर भी पति की ज्यादती कम होने का नाम नहीं ले रही थी। मोहल्ले वालों ने उनके भाई तक बात पहुंचाई तब जाकर वे उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे नहीं तो शायद मार ही देते। इतना कहते हुए 20 साल की इन्द्रा बावरी रोने लगी। बोली बेटे को भी छीन लिया। अब कैसे रहूंगी उसके बिना।
इंद्रा ने बताया कि शादी के बाद से उसे पति और सास परेशान करते थे। दिन भर घर का काम करने के बाद भी समय पर खाना नहीं देते। पिछले चार दिन से पति लगातार मारपीट की और खाना भी नहीं दिया। एक साल में करीब 10 किलो वजन कम हो गया।

Skip to content