KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » मंत्रियों को आवास आवंटित, जानें- कौनसा बंगला बना किसका आशियाना

मंत्रियों को आवास आवंटित, जानें- कौनसा बंगला बना किसका आशियाना

Spread the love

जयपुर: राजस्थान के मंत्रियों को आवास आवंटित, जानें- कौनसा बंगला बना किसका आशियाना

जयपुर: विधानसभा चुनाव में नई सरकार बनने के बाद अब सरकार के नए मंत्रियों को आवास एलॉट कर दिए गए है. सिविल लाइन में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर को बंगला नम्बर 18D, सिविल लाइन बाबूलाल खराड़ी को बंगला नम्बर 383A, सिविल लाइन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बंगला नम्बर 380, सिविल लाइन दिया गया है.

जोगाराम पटेल को बंगला नम्बर 382, सिविल लाइन सुरेश सिंह रावत को बंगला नम्बर 385A, सिविल लाइन अविनाश गहलोत को बंगला नम्बर 383, सिविल लाइन जोराराम कुमावत को बंगला नम्बर 385B, सिविल लाइन कन्हैयालाल चौधरी को बंगला नम्बर 18A, सिविल लाइन सुमित गोदारा को प्रथम श्रेणी का बंगला नम्बर 51, गांधीनगर में दिया गया है. वन मंत्री संजय शर्मा को बंगला नम्बर B5, गांधीनगर का आंवटन हुआ है. मंत्री गौतम कुमार को बंगला नम्बर 381, सिविल लाइन झाबर सिंह खर्रा को बंगला नम्बर 18C, सिविल लाइन मंजू बाघमार को बंगला नम्बर 1/55, गांधीनगर हीरालाल नागर को बंगला नम्बर 2, अस्पताल रोड विजय सिंह चौधरी को बंगला नम्बर 3, अस्पताल रोड केके बिश्नोई को बंगला नम्बर 1/37, गांधीनगर जवाहर सिंह बेढ़म को बंगला नम्बर 1/18, गांधीनगर का आवंटन हुआ है.

Skip to content