KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » खिलाड़ियों में विकसित होने चाहिए स्वस्थ खेल की परंपरा:- रजनीश

खिलाड़ियों में विकसित होने चाहिए स्वस्थ खेल की परंपरा:- रजनीश

Spread the love

खिलाड़ियों में विकसित होने चाहिए स्वस्थ खेल की परंपरा:- रजनीश वर्मा* 

भीलवाड़ा आरएसडब्ल्यूएम ग्रासरूट हॉकी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आज विधिवत समापन महावीर अपार पब्लिक स्कूल के प्रांगण शास्त्री नगर भीलवाड़ा में  संपन्न हुआ । भीलवाड़ा शहर में हॉकी को लगातार प्रमोट करने के उद्देश्य से चौथी आरएसडब्ल्यूएम भीलवाड़ा ग्रासरूट हॉकी कप के नाम से दो दिवसीय प्रतियोगिता महावीर स्कूल ग्राउंड पर आयोजित की गई जिसमें हैदराबाद टीम ने एमयूपीएस स्पोर्ट्स अकैडमी को 5 -3  से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा तथा खेल प्रेमी के रूप में मौजूद रहे राकेश मानसिंह और लोकेंद्र पांडेया . इस अवसर पर 20 पाउंड का “”हॉकी मैदान दर्शाता”” हुआ केक आरएसडब्ल्यूएम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रिजु झुनझुनवाला के जन्मदिन के अवसर पर काटकर सभी 120  खिलाड़ियों के बीच में वितरित किया गया

कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका में मौजूद रहे शुभम ,  अनिरुद्ध गर्ग , निमित्त जैन , अलका पटेल रिया केसवानी, कीर्ति लोट ,अंशु अग्रवाल , रजत गाडरी,मोहम्मद अल्तमश , मणिकर्णिका कानावत और जिया पेशवानी ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया इस अवसर पर स्पोर्ट्स अकादमी के गौतम पटेल दिनेश सोलंकी मनीषा सोलंकी पलक राजपूत और अलका पटेल का सम्मान किया गया।

गौरतलाप बात है कि पिछले 4 वर्षों से आरएसडब्ल्यूएम ग्रासरूट हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन निरंतर करके इसका लाभ छोटे बच्चों को देने का प्रयास किया जा रहा है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छोटी उम्र से ही अच्छे खिलाड़ियों को तैयार करना और उनके अंदर खेल भावना को विकसित करना ताकि पढ़ाई के साथ-साथ खेल की क्षेत्र में भी वह अग्रसर रहें और उनके अंदर जीतने की भावना बने रहे. खेल के माध्यम से लोग अपने स्वास्थ्य और मानसिक तनाव को भी समाप्त करने में कारगर सिद्ध होते हैं  एमयूपीएस  अकादमी के द्वारा जल्दी विधिवत अच्छे आयोजन किए जाएंग।

You may have missed

Skip to content