KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » कोली समाज को; जो भी राजनीतिक दल प्रतिनिधित्व प्रदान करेगा उसे ही कोली समाज समर्थन देगा, प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित ।

कोली समाज को; जो भी राजनीतिक दल प्रतिनिधित्व प्रदान करेगा उसे ही कोली समाज समर्थन देगा, प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित ।

Spread the love

कोली समाज को; जो भी राजनीतिक दल प्रतिनिधित्व प्रदान करेगा उसे ही कोली समाज समर्थन देगा, यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से तृतीय कार्यकारिणी बैठक में पारित।
नाशिक महाराष्ट्र दिनांक 04/02/2024 को अखिल भारतीय कोली समाज रजि० नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तृतीय बैठक का शुभारंभ तथागत बुद्ध, महर्षि बाल्मीकि, संत कबीर साहेव, ज्योतिबा फुले, बाबा साहेव, आदिक्रांतिवीर राघौजी भांगरे, वीरांगना झलकारी वाई को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम एल माहौर, मुख्य अतिथि नारायन प्रसाद कबीरपंथी, डा० डी०एम० भांडे एवं विशिष्ट अतिथि प्रो०बाबूलाल कोली व मा० सोबरन सिंह शाक्य जी ने की।
आयोजक महामंत्री प्रदीप नवसारे, एडवोकेट बसंत भोलानकर,भूपेंद्र जाधव व प्रमिला चौहान थे। प्रिंसिपल व आयोजक प्रदीप नवसारे ने बताया कि यह बैठक शानदार तरीके से आयोजित की गयी। जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत स्मृति चिह्न, गुलदस्ता एवं साल भैंटकर किया गया। बैठक को कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री श्री नारायण प्रसाद कबीर पंथी एवं पूर्व मंत्री श्री डी एम भान्डे ने ओजस्वी तरीके से सम्बोधित कर समाज को संगठित होने के लिए प्रेरित किया। पूर्व मंत्री महाराष्ट्र डा० डी एम भांडे ने कोली समाज को एस टी वर्ग (ट्राइबस) में महाराष्ट्र शासन-प्रशासन द्वारा कास्ट सर्टिफिकेट जारी करने में डबल वेरिफिकेशन यानी दोहरा चरित्र जैसी समस्या को हल करने हेतु राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को अवगत करबाते हुए उचित क़ानूनी कार्यवाही करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को निवेदन किया तथा पूर्व केबिनेट मंत्री व एस सी आयोग अध्यक्ष मध्यप्रदेश नारायन प्रसाद कबीरपंथी ने उनके इस वक्तव्य का समर्थन करते हुए मुद्दे को उचित क़ानूनी कार्यवाही कर लड़ने का पुरजोर समर्थन किया। प्रचार मंत्री मा०सोबरन सिंह ने अपने अनुभवो को व्यक्त करते हुए संगठन को विस्तारित करने, सामाजिक एकता को बढ़ाने तथा विश्व मानवतावादी समाज निर्मित कर समाज को विकसित समाज की श्रेणी में लाने हेतु प्रेरित किया। प्रदेशाध्यक्ष प्रो० बाबूलाल कोली ने जिला सहायता केंद्र खोलने हेतु एक प्रबुद्ध मंडल के गठन एवं संचालन की रुपरेखा, लक्ष्य/उद्देश्य व मापदंड पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में देश के कौने कौने से आये पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए। वहीं प्रदेश अध्यक्षों ने अपने-अपने प्रदेशों की प्रगति रिपोर्ट सौंपी। सभी ने आजीवन सदस्यता एवं जिला सहायता केन्द्र खोलने पर जोर दिया।
प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र भूपेंद्र जाधव ने ओजस्वी तरीके से सभा को संबोधित करते हुए समाज को विकसित समाज की ओर ले जाने व मजबूत बनाने पर बल दिया।
प्रदेश महामंत्री रमेशनिकम ने जिला सहायता केन्द्र खोलने एवं संगठन के विस्तार की बातें कही।
महिला प्रदेश महामंत्री लतिका गरुण ने संगठन को जिला सहायता केन्द्र खोलने पर कैसे सार्थक बनाया जाये पर जोर देते हुए आर्थिक स्थिति मजबूत करने के गुर बताए। व्यवस्था कर रहे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवीदास रामदास कोली ने संगठन के विस्तार,आर्थिक मजबूती, पारदर्शिता,निष्क्रिय सदस्यों के स्थान पर सक्रिय व समाजकार्य में रुचि वालों को स्थान देने पर बल दिया। वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों -लक्षुमन आखडमल, एवोकेट विजय विजय सालूंखे, डा जगन्नाथ वाड़ीकर, ब्रिजपाल माहौर आदि ने संबोधित किया।
लक्क्षुमन आखाडमल ने वन्चित-शोषित कोली समाज की पीड़ा को उजागर किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम एल माहोर ने सबकी बात सुनी और संगठन को मजबूत, विस्तारित, आर्थिक स्थिति मजबूत, जिला सहायता केन्द्र खोलने पर बल दिया। कार्यकारिणी बैठक में आगामी निर्वाचन में कोली समाज को; जो भी राजनीतिक दल प्रतिनिधित्व प्रदान करेगा उसे ही कोली समाज समर्थन करेगा, यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।कार्यकारिणी में यह प्रस्ताव पारित किया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा, प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं समस्त जिला अध्यक्ष मिलकर कराएगे तथा जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला कार्यकारिणी एवं ब्लाक कार्यकारिणी द्वारा करबाई जाएगी।
मंच संचालन महामंत्री श्री प्रदीप नवसारे ने किया।अन्त में प्रदेश अध्यक्षा प्रमिला चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम व्यवस्था को अच्छी तरह से सम्भाला।

You may have missed

Skip to content