KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » नया सिस्टम: टोल नाके पर गाड़ी का नंबर लिखते ही सैटेलाइट के जरिए अकाउंट से कट जाएगा पैसा

नया सिस्टम: टोल नाके पर गाड़ी का नंबर लिखते ही सैटेलाइट के जरिए अकाउंट से कट जाएगा पैसा

Spread the love

नया सिस्टम: टोल नाके पर गाड़ी का नंबर लिखते ही सैटेलाइट के जरिए अकाउंट से कट जाएगा पैसा

नई दिल्ली। टोल बूथ पर अब सैटेलाइट बेस्ट सिस्टम पेमेंट सिस्टम शुरू होने जा रहा है। सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि देश भर के राजमार्गों पर उपगृह आधारित टॉल भुगतान प्रणाली जल्द से जल्द शुरू की जाएगी। श्री गडकरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले सभी टॉल बूथ पर उपगृह आधारित भुगतान प्रणाली शुरू कर दी जाएगी। इसमें गाड़ी के नंबर की जानकारी लेकर खाते से पैसा कट जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश में अभी टॉल बूथ से 49000 करोड़ रुपए का राजस्व मिल रहा है। अब सभी टॉल गांव और शहर की सीमा से कुछ दूर बनाए जा रहे हैं। पंचायतीराज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि पिछले 10 वर्षों में देश भर की पंचायतों में तीन करोड़ से अधिक सरपंचों तथा पंचायती राज अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। पंचायत विकास योजनाओं में इसका असर दिखाई दे रहा है। गांवों की विकास योजनाओं में भी डिजिटल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि देश में रोजगार के अवसर बढे हैं, क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था बढ रही है। ईपीएफओ में नामांकन में रिकार्ड बढोतरी हुई है जिससे पता चलता है कि युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़े हैं

You may have missed

Skip to content