, दिनांक,28/06/2024
आर्या न्यूरो स्पाइन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा नियमों के विपरीत की जा रही चिकित्सकीय गतिविधियों के खिलाफ की गई शिकायत पर
जिला कलेक्टर ने दिए सीएमएचओ को जांच करवाई के आदेश ,
भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित को पत्र प्रेषित कर अजमेर में हरिभाऊ उपाध्याय नगर मित्तल हॉस्पिटल के पीछे स्थित संचालित आर्या न्यूरो स्पाइन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा की जा रही चिकित्सकीय गतिविधियों की जिला कलेक्टर से की गई शिकायत पर जिला कलेक्टर के द्वारा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर को दिए जांच करवाई के निर्देश,
श्री साहू ने इस संदर्भ में जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में अवगत कराते हुए बताया कि उपरोक्त हॉस्पिटल के संचालकों के द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य चिरंजीवी योजना के तहत पंजीकृत होने के बाद भी पिछले एक वर्ष के दौरान किसी एक भी न्यूरो मस्तिक रोगों के ऑपरेशन से संबंधित उपरोक्त न्यूरो अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती होने वाले मरीज को चिरंजी योजना का लाभ नहीं दिया गया है,
एवं उनसे इलाज एवं ऑपरेशन के बदले लाखों रुपए की फीस नियमों के विपरीत मरीज से वसूल की जा रही है,
उपरोक्त अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को संचालकों के द्वारा अस्पताल में ही सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एम.आर.आई, उक्त हॉस्पिटल में ही जांच कराने का दबाव बनाया जाता है,
अगर मरीज किसी दूसरी जगह से उपरोक्त जांच करा लेता है तो उसे चिकित्सक द्वारा वापस आर्या न्यूरो अस्पताल से ही सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआई, कराने हेतु दबाव दिया जाता है, जो कि राजस्थान सरकार के चिकित्सा नियमों के विपरीत है, ।
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना