राजस्थान के 4 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी:इस बार जून महीने में 9% कम बरसात; पूर्वी इलाके में कोटा पूरा, पश्चिमी सूखा
जयपुर
राजस्थान में समय से मानसून की एंट्री के बावजूद जून में बारिश का कोटा पूरा नहीं हो सका है। मानसून और प्री-मानूसन अवधि में राजस्थान में जून के 30 दिन औसतन 55MM बरसात होती है। इस बार ये 9 फीसदी कम हुई। राज्य में अब भी तीन जिले ऐसे हैं, जहां मानसून का प्रवेश होना बाकी है। वहीं सोमवार को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, अलवर, धौलपुर और दौसा जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
पिछले 24 घंटे में राजस्थान के पूर्वी हिस्सों के कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। दौसा, जयपुर, अलवर, भरतपुर, चूरू जिलों में तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। सबसे ज्यादा बरसात चूरू में 50MM से ज्यादा दर्ज हुई। करौली में 32MM, भरतपुर के वैर में 17 और अलवर के सिलिसेढ़ में 44MM बरसात दर्ज हुई।
बांदीकुई में सुबह-सुबह बारिश
बांदीकुई (दौसा) में सोमवार सुबह 6:20 बजे से 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। सड़कों पर पानी भरने से स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक पहुंच गया। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली। मौसम विभाग ने आज दिनभर हल्की बारिश की संभावना जताई है
अलवर के बानसूर में पानी गिर
बानसूर (अलवर) में सोमवार सुबह 4.30 बजे बारिश शुरू हुई। एक घंटे हुई जोरदार बारिश से खेत लबालब हो गए। पलसाना की ढाणी में आकाशीय बिजली गिरने से मकान का छज्जा टूटकर गिर गया।
बीकानेर, जोधपुर संभाग के 10 जिले अब भी प्यासे
25 जून को मानसून की एंट्री के बाद 30 जून तक अधिकांश बारिश पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के कुछ जिलों में ही हुई। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के 10 जिलों में बारिश सामान्य से काफी कम रही।
मौसम विभाग की रिपोर्ट देखें तो तो पूर्वी राजस्थान के 23 जिलों में इस बार बारिश 75.1MM हुई है, जबकि यहां जून में औसत बारिश 74.7MM होती है। इस तरह इस बार पूर्वी राजस्थान में तो 1 फीसदी ज्यादा यानी बारिश का कोटा पूरा हो गया। लेकिन पश्चिमी राजस्थान के हिस्से में बारिश बहुत कम हुई। इस सीजन यहां जून के 30 दिन में 30.5MM बरसात हुई, जबकि औसत बारिश 39.4MM होती है। इस बार 23 फीसदी कम बारिश हुई है।
गंगानगर में पारा 41 से ऊपर
पूर्वी राजस्थान में बारिश के साथ उमस भी तेज हो गई। रविवार को जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों के वातावरण में ह्यूमिडिटी का स्तर 90 फीसदी के आसपास रहा। इस कारण यहां सुबह से देर शाम तक जबरदस्त उमस रही। दूसरी तरफ गंगानगर जिले में बारिश नहीं होने से तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया। चूरू, बीकानेर में भी रविवार के दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
आज इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर जिलों में अति भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। टोंक, सीकर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर और बूंदी जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों (जैसलमेर को छोड़कर) में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
2 जुलाई: टोंक, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीकानेर, जैसलमेर को छोड़कर शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
3 जुलाई: दौसा, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। शेष जिलों में (बीकानेर, जैसलमेर को छोड़कर) हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
आधे जयपुर में बरसात, आधे शहर में सूखा
राजधानी जयपुर में रविवार दोपहर 1 बजे के बाद कुछ इलाकों (सोडाला, अजमेर रोड, मालवीय नगर, जवाहर सर्किल, झालाना का इलाका) में तेज बारिश हुई। करीब 15 मिनट तक हुई बरसात से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। पुराने शहर के इलाकों में सूखा रहा।
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना