तृप्ती बुन्देल व अमीषा बुन्देल “कथक टीचर” पंजीकृत
अखिल भारतीय गन्धर्व महाविद्यालय मण्डल मुम्बई द्वारा कथक नृत्य विषय में प्रारम्भिक ( प्रथम वर्ष ) से विशारद पूर्ण ( सप्तम वर्ष) के लिए रजिस्टर्ड कर बाह्य परीक्षक के रूप में पंजीकृत किया गया ।
अब ये दोनों “कथक” विषय के विद्यार्थियों के परीक्षा फाॅर्म पर रबर स्टाम्प व हस्ताक्षर के लिए अधिकृत हैं।
दोनों बहनों ने “कथक नृत्य” में विशारद की डिग्री हासिल की है।
अजमेर (राजस्थान) में “नृत्यKSHA” Of Performing Arts डांस क्लास के माध्यम से छात्र-छात्राओं को कथक नृत्य, Folk, सेमी क्लासिकल, बॉलीवुड,हिप-होप नृत्य में प्रशिक्षण देकर पारंगत कर रही है।
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना