राजस्थान बढ़ सकती हैं बिजली की कीमत:उर्जा मंत्री बोले- कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन के चलते बिजली उत्पादन की कीमत बढ़ गई है
जयपुर
राजस्थान में जल्द बिजली की दरें बढ़ सकती हैं। यह संकेत आज ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने दिए। नागर ने कहा- पिछली कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन के चलते बिजली उत्पादन की कीमत बढ़ गई है। इसका बोझ भी आम उपभोक्ता पर ही पड़ने वाला है। लेकिन इसकी जिम्मेदार पिछली कांग्रेस सरकार होगी।
उन्होंने कहा- बिजली कंपनियों की फिक्स और वेरिबल कोस्ट होती है। पिछली कांग्रेस सरकार ने महंगा और इम्पोर्टेड कोयला खरीदा। इससे उत्पादन निगम की वेरिबल कोस्ट बढ़ी। वहीं, गहलोत सरकार ने रबी की फसल के समय जो बिजली बैंकिंग से उधार ली थी। वो बिजली हमें महंगे दामों में खरीदकर लौटानी पड़ रही है। इससे भी कंपनियों की कोस्ट बढ़ी है। कोस्ट बढ़ने पर हमें नियमों के तहत राजस्थान विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर करनी पड़ेगी। उसका जो भी निर्णय होगा। उसकी हमें पालना करनी पड़ेगी।
More Stories
राज्य में ड्रेनेज प्लान, सड़क सुधार और फसल खराबे के लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित होगा भारत- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में ‘Rising Rajasthan’ ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के संबंध में जानकारी ली