राजस्थान के 15 जिलों में आज बारिश का अलर्ट:पांचना बांध के तीन गेट फिर खोले; जयपुर में सुबह से रिमझिम बरसात
जयपुर
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में सक्रिय मानसून से बारिश का दौर लगातार जारी है। भरतपुर, करौली, धौलपुर, जयपुर, अलवर, दौसा जिलों में गुरुवार को 6 इंच तक बरसात दर्ज हुई। तेज बारिश के कारण करौली के पांचना बांध में एक बार फिर पानी आना शुरू हो गया, जिसके कारण 3 गेट फिर से खोल गए हैं।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आज भी राजस्थान के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट है। अगले 3-4 दिन हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। जयपुर शहर व आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से हल्की बरसात हो रही है।
अब तक 39 फीसदी ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात भरतपुर के नदबई एरिया में 160 एमएम (6 इंच) दर्ज हुई। दौसा के महुवा में 134 एमएम, शहर में 95, बेजुपाड़ा में 78, सिकराय में 65, जयपुर के विराटनगर में 103, कोटपूतली में 64, अलवर के कठूमर में 70, थानागाजी में 69, बहरोड़ में 67, नीमराणा में 53, कोटकासिम में 55 एमएम के अलावा अन्य जगहों पर भी तेज बारिश हुई।
करौली के पांचना बांध के 3 गेट खोलकर करीब 4 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। प्रदेश मेंअब तक सामान्य से 39 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में एक जून से 8 अगस्त तक औसत बारिश 261.4MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 362.7MM बरसात हो चुकी है।
More Stories
मासूम बेटे की हत्या की,रातभर शव के साथ सोती रही:पति के मोबाइल से फोटो किए डिलीट; पुलिस के आने पर कहा-हां, मैंने मार दिया
SDM अमित चौधरी का धमकाने का वीडियो चर्चा में:हिंडोली में दलित परिवार को धमकाया था, साढ़े 5 साल में 8 ट्रांसफर
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान