जयपुर: राजस्थान में लोगों की जेब पर बढ़ेगा भार, अगले महीने से इतना बढ़कर आएगा बिजली बिल; आदेश जारी
जयपुर: बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर फ्यूल सरचार्ज का तगड़ा झटका लगेगा। डिस्कॉम्स ने करीब 5 हजार करोड़ रुपए वसूलने की तैयारी कर ली है, जो सितम्बर के बिल से शुरू हो जाएगा। इसमें अड़ानी को फ्यूल के लिए दिए करोड़ों रुपए की वसूली (स्पेशल फ्यूल सरचार्ज) की गणना 23 माह बाद बदल दी गई है। जनवरी से मार्च की बजाय अब पूरे सालभर में बिजली खपत के औसत यूनिट के आधार सरचार्ज निकाला जाएगा। इससे ज्यादातर घरेलू उपभोक्ताओं पर भार पड़ेगा। ऐसे उपभोक्ता भी होंगे, जिन्हें पैसा लौटाना भी पड़ेगा।
इसके अलावा पिछले साल के बकाया फ्यूल सरचार्ज के रूप में करीब 4400 करोड़ रुपए वसूलने के भी आदेश जारी कर दिए। इसके लिए 13 पैसे प्रति यूनिट कई माह तक लिए जाएंगे। वहीं, बेस सरचार्ज को भी 54 पैसे से बढ़ाकर 57 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया। ऐसे में तीन पैसे यूनिट यहां भी बढ़ोतरी हो गई। हालांकि, कृषि और दो सौ यूनिट से कम उपभोग वाले उपभोक्ताओं की राशि सरकार वहन करेगी। इस प्रक्रिया के लिए राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के आदेश का हवाला दिया है।
इस तरह लगेगा तीन तरह से करंट:
1- गणना का पैटर्न बदला- अडानी पावर को कोयला भुगतान मामले में 7438 करोड़ रुपए चुकाए गए। इसकी वसूली उपभोक्ताओं से 7 पैसे यूनिट की दर से की जा रही है, जो पांच साल तक होगी। जनवरी से मार्च, 2022 के औसत बिजली खपत के आधार पर पिछले 23 माह से बिल में पैसे जोड़ते रहे। अब राज्य विद्युत विनियामक आयोग के आदेश पर सालभर में बिजली खपत के औसत के आधार पर गणना होगी।
इसमें जो भी यूनिट आएगी, उसका चौथाई हिस्से के आधार पर गणना की जाएगी। जिनसे बकाया राशि लेनी है, उन्हें जोड़कर बिल भेजा जाएगा। वहीं, जिनसे ज्यादा वसूली हो गई, उनकी राशि अगले 37 माह बिल में एडजस्ट की जाएगी।
2- बकाया फ्यूल सरचार्ज- वर्ष 2023 के जनवरी से जून तक का बकाया फ्यूल सरचार्ज (Electricity Bills) वसूला जाएगा। यह 2.23 रुपए प्रति यूनिट है। इससे डिस्कॉम्स के पास करीब 4400 करोड़ रुपए आएंगे। उपभोक्ताओं पर एक साथ भार नहीं पड़े, इसके लिए हर माह 13 पैसे यूनिट बिल में जुड़कर आएगा। यह सरचार्ज 11 से 12 माह तक वसूलेंगे।
3- बेस फ्यूल सरचार्ज अभी तक 54 पैसे यूनिट था, जिसे बढ़ाकर 57 पैसे यूनिट कर दिया गया है। यानि, इसमें 3 पैसे यूनिट की बढोतरी हो गई।
जनता पर आखिर कब तक बढ़ाते रहेंगे बोझ:
डिस्कॉम्स ने भले ही बिजली दर नहीं बढ़ाई हो, लेकिन सरचार्ज के रूप में जेब काटने की ‘गली’ खोल रखी है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार हो या मौजूदा भाजपा सरकार दोनों सरकारों में इस तरह से वसूली बंद नहीं हो रही। हालांकि, भाजपा सरकार इसके लिए पूवर्वती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है, क्योंकि यह बकाया सरचार्ज है।
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना