November 22, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

हकीम अजमल खान का जीवन एवं उनकी सेवाएं” नामक कार्यशाला का रविवार दिनांक 22 सितंबर

अजमेर आज दिनाक 20 सितम्बर 2024 ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की राजस्थान यूनिट के द्वारा विश्व विख्यात हकीम अजमल खान जी की उपलब्धियां को समर्पित एक कार्यशाला का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। ताकि आमजन को हकीम अजमल खान के उल्लेखनीय योगदान की विस्तृत जानकारी मिल सके।

ऑल इंडिया यूनानी टिब्बी कांग्रेस के द्वारा “हकीम अजमल खान का जीवन एवं उनकी सेवाएं” नामक कार्यशाला का रविवार दिनांक 22 सितंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक सूचना केंद्र अजमेर में आयोजन किया जाएगा।

ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की राजस्थान इकाई के सचिव डॉ मंसूर अली द्वारा हकीम अजमल खान के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अवगत करवाया गया कि हकीम अजमल खान यूनानी एवं आयुर्वेदिक दोनों चिकित्सा पद्धतियों के विश्व विख्यात चिकित्सक थे। स्वतंत्रता सेनानी हकीम अजमल खान का देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान होने के साथ-साथ हिंदू मुस्लिम एकता के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय भूमिका रही है। हकीम अजमल खान द्वारा संभवतया देश का पहला युनानी मेडिकल कॉलेज दिल्ली में प्रारंभ किया गया। इसके अतिरिक्त हकीम अजमल खान अभी तक के इतिहास में एकमात्र ऐसे मुस्लिम व्यक्ति हैं जिनके द्वारा हिंदू महासभा के वर्ष 1921 में आयोजित अधिवेशन की अध्यक्षता की गई।

उक्त कार्यशाला में सहारनपुर उत्तर प्रदेश के सांसद श्री इमरान मसूद, आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के उप कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति, अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनीता भदेल , पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री गोपाल बाहेती , अजमेर जिला शहर कांग्रेस के *अध्यक्ष श्री विजय जैन, *अंजुमन सैयद जादगांन दरगाह ख्वाजा साहब के अध्यक्ष अलहाज सैयद गुलाम किबरिया* एवं अंजुमन शेखजादगान के अध्यक्ष श्री अजीम मोहम्मद तारागढ़ पंचायत के सदर श्री सैय्यद अकील सैयद रब नवाज़ जाफरी, सरवाड़ दरगाह के मुतवल्ली एवम वक्फ बोर्ड के सदस्य श्री यूसुफ खानभाजपा अजमेर अल्पसंख्यक मोर्चा के देहात अध्यक्ष श्री हारुन खान अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इनके अतिरिक्त प्रोफेसर सैयद मोहम्मद आरिफ जैदी एवं प्रोफेसर मोहम्मद इदरीस हकीम अजमल खान के जीवन पर मुख्य वक्ताओं के रूप में विस्तार से प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम एवं मंच के संचालन का दायित्व डॉक्टर सैयद मुजीब के द्वारा निर्वहन किया जाएगा।
डॉक्टर मंसूर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर मुश्ताक साहब, राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर सैयद अहमद खान,हकीम नसर, डॉक्टर साजिद निसार, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महमूद हसन,राजस्थान यूनानी मेडिकल कॉलेज के सचिव डॉक्टर परवेज अख्तर वारसी एवम अजमेर से डॉक्टर अनीसुर्रहमान, डॉक्टर महबूब अख्तर, डॉक्टर सैयद असद अली, डॉक्टर शोएब अहमद आदि मोजूद रहेंगे। इसके साथ साथ कार्यक्रम में तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र,दिल्ली आदि प्रदेशों से भी हकीम शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम का संयोजक डॉक्टर नवाजुल हक एवम डॉक्टर सैयद मंसूर अली को बनाया गया है।

You may have missed