17 नए जिले भजनलाल सरकार की गले की फांस बने
कैबिनेट बैठक में 17 नए जिलों को लेकर हुई चर्चा
मंत्री बोले शीघ्र निर्णय ले सरकार
जयपुर।पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के बनाए 17 नए जिले भजनलाल सरकार की गले की फांस बने हुए हैं। सरकार अभी तक इन नए जिलों को लेकर निर्णय नहीं ले पा रही है। रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कार्यालय में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में नए जिलों पर भी फैसला करने को लेकर मंत्रियों ने सीएम से चर्चा की। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्रियों ने सीएम भजनलाल शर्मा से कहा कि नए जिलों पर जल्द ही फैसला लेना चाहिए। साथ ही तबादलों पर से भी प्रतिबंध हटाने की मांग भी उठाई गई। किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि तबादले खोले जाने चाहिए। अन्य मंत्रियों ने भी किरोड़ी की हां में हां मिलाई। मीना ने जमीन आवंटन को लेकर भी सवाल उठाए।
किरोड़ी लाल मीना ने डीओआइटी (सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग) में पिछली सरकार के समय के मामलों को भी बैठक में उठाया और कहा कि डीओआइटी में जिन अफसरों ने घोटाले किए हैं, उन पर एफआइआर दर्ज होनी चाहिए। उल्लेखनीय हैं कि राजस्थान में कई जगहों से नए जिलों को यथावत रखने की मांग की जा रही है। जिसमें कईयों बीजेपी नेता, विधायक और सांसद ने सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखे हैं। सांचौर जिले में सुखराम विश्नोई के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा है। वहीं, नादौती विधायक घनश्याम महर और गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना ने गंगापुर सिटी जिले को लेकर सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही जल्द एसपी लगाने की मांग की है।
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना