जयपुर: किरोड़लाल मीणा ने किया खुला चैलेंज, बोले-फर्जी गैंग को बेनकाबू कर दूंगा. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि फर्जी लोग मानहानि का दावा ठोक सकते हैं. आपका स्वागत है. उन्होंने खुला चैलेंज किया है.
06 अक्टूबर रविवार 2024-25
जयपुर: किरोड़ी लाल मीणा एसआई पेपर लीक और सरकारी नौकरियों में हुए फर्जीवाड़ा के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. उन्होंने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखकर मानहानि का दावा करने का खुला चैलेंट किया है. उन्होंने लिखा, “फर्जी RAS, फर्जी SI, फर्जी मास्टर और फर्जी JEN आदि फर्जी लोग मानहानि का दावा ठोक सकते हैं. आपका स्वागत है. सभी फर्जी गैंग को बेनकाब कर दूंगा.”
SI भर्ती परीक्षा रद्द करने के लिए लिख चुके हैं सीएम को पत्र:
किराड़ी लाल मीणा एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने के लिए सरकार को पत्र लिख चुके हैं. उन्होंने कैबिनेट की मीटिंग में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर चुके हैं.
RAS भर्ती परीक्षाओं पर भी उठाया सवाल:
किरोड़ी लाल मीणा ने आरएएस (RAS) की भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी की बात कह चुके हैं. उन्होंने सोमवार (30 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरएएस टॉपर को लेकर कहा कि वो यह नहीं बता सके कि तेजाजी जन्म कहां हुआ. सारे सबूत SOG को सौंप दिए हैं. डॉ. मीणा ने उम्मीद जताई कि फर्जी तरीके से आरएएस अधिकारी बनने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. कुछ दिन पहले किरोड़ी लाल ने आरपीएससी के तत्कालीन चेयरमैन शिवसिंह राठौड़ की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए थे.
टॉपर को नहीं पता, तेजाजी का जन्म कहां हुआ:
किरोड़ी लाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आरएएस (RAS Topper) में मैंने खुलासा किया कि जो टॉपर है, उस व्यक्ति का नाम मेरे पास है. जो एजेंसी को बता दूंगा. जिसके जरिये एक करोड़ रुपये पहुंचे और उसको टॉपर बना दिया. डॉ. मीणा ने आरोप लगाते हूए कहा कि आपने उस टॉपर का ‘मॉक इंटरव्यू’ सुना होगा वो यह नहीं बता सके कि तेजाजी का जन्म कहां हुआ. ऐसे आरएएस की टॉपर हैं. ऐसे 11 लोग हैं, जिनकी कॉपियों पर ‘नॉट अटेंडेड’ लिखा हुआ था. यानी उन्होंने सवाल को ‘अटेंड’ ही नहीं किया और बाद में उनको कॉपी दे दी और 11 लोगों के वो सारे सवाल ‘अटेंड’ करके उनको आरएएस बना दिया.
RAS की इंटरव्यू में गड़बड़ी का आरोप:
किरोड़ी लाल ने आगे कहा कि एक मामला ऐसा था, जिसमें इस व्यक्ति ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC Chairman) के तत्कालीन चेयरमैन को कहा कि कल साक्षात्कार है फलां फलां का. उसके 82 नंबर आयेंगे साक्षात्कार में तो चेयरमैन ने कहा यह हो ही नहीं सकता और दूसरे दिन जब साक्षात्कार से आया और परिणाम निकला तो उसे 82 नंबर मिले. इतनी गड़बड़ घोटाले आरपीएससी में हुए हैं. तीन चेयरमैन आरपीएससी के खिलाफ पूरे सबूत मैंने एसओजी को दे दिये हैं. मुझे भरोसा है कि जिन लोगों का फर्जी दाखिला हुआ है. आरएएस में उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.
RPSC के पूर्व अध्यक्ष की भूमिका पर सवाल:
इससे पहले 23 सितंबर को भी किरोड़ी लाल मीणा ने आरएएस परीक्षा 2018 में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए तत्कालीन चेयरमैन शिवसिंह राठौड़ की भूमिका पर सवाड़ खड़े किए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरपीएससी चेयरमैन भूपेन्द्र यादव को 13-16 अप्रैल 2021 तक फोर्स लीव पर भिजवाया और शिवसिंह राठौड़ अपनी मंशा के अनुसार साक्षात्कार बोर्ड का अध्यक्ष बना और पैसे लेकर सेकड़ों अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में रिकाॅर्ड तोड़ 70 से 82 प्रतिशत तक अंक दिये गये.
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना