November 24, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

ई-श्रम योजना में पंजीयन पर मिलेगा 2 लाख का बीमा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के ई-पोर्टल पर पंजीयन

 ई-श्रम योजना में पंजीयन पर मिलेगा 2 लाख का बीमा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के ई-पोर्टल पर पंजीयन करवाने पर श्रमिकों को 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा मिलेगा। श्रमिक केंद्र सरकार के ई-श्रम पोर्टल व प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। इसमें असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले निर्माण, मनरेगा, आशा वर्कर, मिड-डे-मील श्रमिक, भूमिहीन कृषक, स्टीट्र वेडर, घरेलू श्रमिक, कूली, धोबी, मोची, रिक्शा चालक, ऑटो चालक लाभान्वित होंगे। इसी प्रकार स्वयं का व्यवसाय करने वाले श्रमिक, जो आयकर नहीं देते हैं। ईएसआई, पीएफ, एनपीएस योजना के सदस्य नहीं है। इन्हें व अन्य असंगठित कामगारों को भी इसका लाभ मिलेगा। ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद श्रमिक को दो लाख रुपए की नि:शुल्क बीमा सुविधा दी जाएगी।

You may have missed