November 21, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

कनाडा ने भारत को धोखा दिया:निज्जर की हत्या के आरोप राजनीति से प्रेरित, खालिस्तानी आतंकियों का कनाडा की राजनीति पर असर

भारतीय हाई कमिश्नर बोले-कनाडा ने भारत को धोखा दिया:निज्जर की हत्या के आरोप राजनीति से प्रेरित, खालिस्तानी आतंकियों का कनाडा की राजनीति पर असर

कनाडा में भारत के हाई कमिश्नर रहे संजय कुमार वर्मा ने गुरुवार को कहा कि कनाडा ने भारत को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि कनाडा ने निज्जर की हत्या मामले में भारत को कोई भी सबूत नहीं दिया था। उन्होंने कि कनाडा ने भारत पर निज्जर हत्या मामले में जो आरोप लगाए थे, वो वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित थे।
संजय कुमार वर्मा को हाल ही में केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते कनाडा से वापस बुला लिया था। न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में वर्मा ने कहा कि भारत एक जिम्मेदार लोकतंत्र होने के नाते किसी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है।
उन्होंने बताया, कई खालिस्तानी आतंकी कनाडा के नागरिक हैं, जिनका राजनीतिक प्रभाव है। ये खालिस्तानी आतंकी भारत और कनाडा संबंधों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वर्मा के मुताबिक ये आतंकी राजनीतिक दलों पर अपनी राय थोपते हैं

वर्मा बोले- मुझ पर गलत आरोप लगाए गए
हाईकमीशनर वर्मा ने निज्जर की हत्या को लेकर उन पर लगाए आरोपों पर भी अपनी बात रखी। वर्मा ने इसे काफी दर्दनाक बताया। उन्होंने कहा-
मैं वहां दोनों देशों के संबंधों को और बेहतर बनाने गया था। लेकिन मुझ पर आरोप लगाए गए, वो भी ऐसे गंदे आरोप जो मेरे देश की छवि को खराब कर सकते थे।
वर्मा ने इस बात पर दुख जताया कि उन्हें जिस काम के लिए भेजा गया था, वो उसे पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि अगर मेरे देश के हितों को नुकसान पहुंचता है, तो मेरा कर्तव्य है कि मैं उनकी रक्षा करूं

भारत-कनाडा ने एक-दूसरे के 6-6 डिप्लोमैट्स निकाले

कनाडा से रिश्तों में तनाव के चलते भारत ने सोमवार,14 अक्टूबर को कार्यकारी हाई कमिश्नर स्टीवर्ट रॉस व्हीलर समेत 6 कनाडाई डिप्लोमैट्स को देश से निष्कासित कर दिया था। उन्हें 19 अक्टूबर की रात 12 बजे तक का समय दिया था। कनाडा ने भी भारत के 6 डिप्लोमैट्स को देश छोड़कर जाने के लिए कहा था।
हालांकि इससे पहले ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा में अपने हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा को भी वापस बुला लिया था। दरअसल ट्रूडो सरकार ने 13 अक्टूबर को भारत सरकार को एक चिट्ठी भेजी थी। इसमें भारतीय हाई कमिश्नर और कुछ दूसरे डिप्लोमैट्स को कनाडाई नागरिक की हत्या में संदिग्ध बताया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो खुद अपने बयानों से भारत पर लगाए आरोप को झूठा साबित कर रहे हैं।

ट्रूडो ने माना- भारत के खिलाफ ठोस सबूत नहीं

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 16 अक्टूबर कनाडा सरकार के एक आयोग के सामने पेश हुए थे। इस दौरान उन्होंने ये माना कि पिछले साल सितंबर 2023 में जब उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स के शामिल होने का आरोप लगाया था, तब उनके पास केवल खुफिया जानकारी थी। कोई ठोस सबूत नहीं था।
हालांकि ट्रूडो के आरोप के बाद सालभर में कई ऐसे मौके आए हैं जब उनकी सरकार ने ये दावा किया कि उसने निज्जर हत्याकांड से जुड़े सबूत भारत को दिए हैं। जबकि भारत इन दावों को खारिज करता रहा है। फिलहाल कनाडाई PM ने ये साफ नहीं किया है कि क्या अब उनकी सरकार ने भारत को सबूत दिए हैं या नहीं।

You may have missed