गुर्जर मसूदा अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना संस्था भारत के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव नियुक्त
अजमेर , 4 नवंबर। अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना संस्था (भारत) की कोर कमेटी के अनुमोदन के बाद सोमवार को जारी किया नियुक्ति आदेश।
सोमवार को कार्यकारी सदस्यों का विस्तार करते हुए पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर रामसुख गुर्जर मसूदा को संगठन का नया राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया। श्री गुर्जर का प्रशासनिक अनुभव, नेतृत्व कौशल और समाज सेवा के प्रति समर्पण के कारण ही उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए सर्वसम्मति से चुना गया।
श्री रामसुख गुर्जर मसूदा का नाम देशभर में समाज सुधार और सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपनी मेहनत, निष्पक्षता और समाज के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण के बल पर समाज में व्यापक योगदान दिया है। उनकी नियुक्ति के साथ, संगठन को और भी सशक्त बनाने, युवाओं को प्रेरित करने तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की आशा है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “श्री रामसुख गुर्जर का योगदान गुर्जर समाज के लिए अनमोल रहा है। उनकी नियुक्ति से संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। हम आशा करते हैं कि उनके नेतृत्व में देवसेना समाज को और सशक्त बनाएगी और समाज में विकास,उत्थान की नई राहें खोलेगी।”
श्री गुर्जर ने इस सम्मान के लिए संगठन का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि वह संगठन की अपेक्षाओं पर खरे उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह सम्मान एक बड़ी जिम्मेदारी है, और मैं समाज के हर वर्ग के साथ मिलकर संगठन को ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प करता हूँ।”
यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू होती है और श्री गुर्जर अब संगठन की सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। उनकी इस नियुक्ति से संगठन को नई दिशा और नई उर्जा मिलने की आशा है।
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना