अनिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलाम मुंबई के एक घर से गिरफ्तार..!!
जोधपुर
जोधपुर पुलिस को मुंबई पुलिस की मदद से मिली बड़ी सफलता
4 दिन से लोकेशन बदल रहा था, अब जोधपुर लाएंग
अनिता चौधरी हत्याकांड के पूरे 8 दिन बाद मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को मुंबई से पकड़ लिया गया है। उसे जोधपुर पुलिस ने मुंबई पुलिस की मदद से पकड़ा। उसे अब जोधपुर ला रहे हैं। अनिता का शव मिलने के बाद से ही वह फरार था। जोधपुर कमिश्नरेट की टीम को उसके मुंबई में होने का इनपुट मिला। 5 दिन पहले जोधपुर से एडीसीपी (पश्चिम) निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में टीम मुंबई गई। टीम ने मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर सत्यनारायण चौधरी के निर्देशन में कार्रवाई कर साउथ मुंबई से गुलामुद्दीन को शाम को पकड़कर जोधपुर पुलिस के सुपुर्द किया। गुलामुद्दीन एक घर में छुपकर बैठा था
चौधरी ने बताया कि आरोपी 4 दिनों से साउथ मुंबई में ही छुपा हुआ था। पकड़े जाने से बचने के लिए बार-बार लोकेशन बदल रहा था। मुखबिर से उसके साउथ मुंबई स्थित घर में छुपे होने की सूचना मिली। तब पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ा
ब्लैकमेलिंग के एंगल पर भी जांच कर रही पुलिस
डीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि पुलिस सभी एंगल पर मामले की जांच कर रही है। सुनीता के ऑडियो में ब्लैकमेलिंग की बात सामने आई है। उस पर भी जांच की जा रही है। इस मामले में 10 लोगों को शांति भंग में पकड़ा था। इसमें सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से 6 लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है
मुंबई में गुलामुद्दीन का यह फुटेज उसका पता लगाने में अहम सिद्ध हुआ
आसूचना और तकनीकी संसाधनों से पता लगाया
जोधपुर पुलिस को आसूचना और तकनीकी संसाधनों से आरोपी के मुंबई जाने की सूचना मिली। तब पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और डीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा के निर्देश पर एक टीम को मुंबई रवाना किया
एक ऑडियो ने बदल दी केस की जांच की दिशा
गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को पुलिस ने गुलामुद्दीन के घर के पीछे गड्ढे से अनिता चौधरी का शव निकलवाया था। बॉडी 6 टुकड़ों में कटी हुई थी। गुलामुद्दीन की प|ी ने घर के पीछे शव बताया था। अनिता की सहेली का एक ऑडियो सामने आने के बाद में जांच की दिशा पूरी तरह बदल गई थी। इस मामले में नेता व प्रॉपर्टी व्यवसायी तैयब अंसारी का भी नाम आया। इसके अलावा भी कई रसूखदारों का ऑडियो में जिक्र हुआ
इस फुटेज से आया पकड़ में
More Stories
अजमेर विकास प्राधिकरण की तत्कालीन उपायुक्त दीप्ति शर्मा के खिलाफ दर्ज हुआ भ्रष्टाचार का मुकदमा
राजस्थान में 23 हजार खानें नहीं होगी बंद, भजनलाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
महाराष्ट्र बेरोजगारों के खाते में अचानक आ गए 125 करोड़, मैसेज देखकर सब रह गए सन्न, बैंकवाले भी हैरान07 नवंबर