पति की आंखों के सामने कुएं में कूदी विवाहिता, मौत:15 दिन पहले हुई थी शादी, टॉयलेट करने का बहाना कर बाइक से उतरी और कुएं में कूद गई
पाली
मृतका लक्ष्मीदेवी। जिसकी शादी को अभी एक महीना भी नहीं हुआ था और कुएं में कूद जान दे दी।
21 साल की एक विवाहिता जिसकी शादी को अभी 15 दिन ही हुए थे और हाथों से मेहंदी का रंग तक नहीं उतरा था। पति के साथ बाइक पर बैठकर वह ससुराल के लिए रवाना हुई। रास्ते में टॉयलेट करने का कहकर उतरी और सड़क से कूछ दूर कुएं में छलांग लगा दी। पति कुछ समझता इससे पहले वह डूब गई। परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर शव निकाला और मोर्चरी में रखवाया है। विवाहिता ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में मोर्चरी में मृतका का शव रखवाते परिजन।
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में मोर्चरी में मृतका का शव रखवाते परिजन।
मारवाड़ जंक्शन SHO सरोज बैरवा ने बताया कि थाना क्षेत्र के हिंगोला खुर्द गांव निवासी 21 साल की लक्ष्मी पुत्री भुंडाराम बावरीह की शादी 10 मई 2024 को पाली के नया गांव चौकीदारों का बास निवासी 24 साल के मुकेश बावरी के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुई थी। कुछ दिन पहले ही वह अपने पीहर हिंगोला खुर्द गांव आई थी। जिसे लेने बुधवार को उसका पति मुकेश पाली से बाइक लेकर हिंगोला खुर्द अपने ससुराल आया था। परिवार के लोगों ने उसे हंसी-खुशी ससुराल जाने के लिए रवाना किया।
पाली जिले के हिंगोला खुर्द गांव के निकट कुंए से विवाहिता का शव निकालते हुए।
पाली जिले के हिंगोला खुर्द गांव के निकट कुंए से विवाहिता का शव निकालते हुए।
टॉयलेट करने का कहकर नीचे उतरी
हिंगोला खुर्द गांव से बाहर निकलते ही लक्ष्मी ने टॉयलेट आने की बात कहकर पति से बाइक रूकवाई। मुकेश बाइक पर बैठा था और लक्ष्मी उतर कर दौड़ते हुए सड़क किनारे बने कुएं में कूद गई। मुकेश भी दौड़ते हुए कुएं तक पहुंचा। उसने तुरंत अपने ससुराल में हादसे की सूचना दी। पुलिस और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक लक्ष्मी कुंए में डूब चुकी थी। रेस्क्यू कर देर शाम को उसका शव निकाला गया। जिसे मारवाड़ जंक्शन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव परिजनों को सौंपेगी।
SHO बोली, मामले की जांच कर रहे है
विवाहिता कुएं में क्यों कूदी इसको लेकर जांच की जाएगी। घटना को लेकर मृतका के पीहर और ससुराल पक्ष के लोगों ने किसी का शक घटना को लेकर नहीं जताया।
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना