January 28, 2025

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव संपन्न- श्री वीरेंद्र कश्यप जी , पूर्व सांसद एवं अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन ( हि .प्र.) राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव संपन्न- श्री वीरेंद्र कश्यप जी , पूर्व सांसद एवं अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन ( हि .प्र.) राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित ।
आज रविवार , 10 नवंबर 2024 को कोली समाज भवन , न्यू अशोक नगर दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में , राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ ।
चुनाव समिति के निर्वाचन अधिकारी श्री उत्तम सिंह कश्यप व सदस्य क्रमशः सर्व श्री नरेश माहौर, लॉयन हनुमंता राव तथा एडवोकेट हैम कुमार माहौर की देखरेख में हुआ ।
इस चुनाव में 16 प्रदेशों के अध्यक्षों सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 45 पदाधिकारियों ने अपने मत (vote) का इस्तेमाल किया।कुल 4 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। तत्पश्चात दो प्रत्याशियों क्रमशः श्री परेश कांति कोली ( महाराष्ट्र ) तथा श्री हनुमंता राव (आंध्र प्रदेश) ने अपना नाम वापिस ले लिया। केवल दो प्रत्याशी श्री नानक चंद कोली (हरियाणा) राष्ट्रीय सचिव तथा श्री वीरेंद्र कश्यप, पूर्व सांसद तथा अनु0 जाति आयोग ( हि.प्र.) के चेयरमैन के बीच मतदान हुआ। कुल 45 वोटों में से 39 वोट श्री वीरेंद्र कश्यप जी व 6 वोट श्री नानक चंद जी को प्राप्त हुए । परिणाम स्वरूप 33 वोटों से श्री कश्यप जी विजयी घोषित किए गए।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजित भाई एन. पटेल (सूरत- गुजरात) ने हर्ष व्यक्त कर , श्री वीरेंद्र कश्यप जी को सभी की ओर से अनेकानेक हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। आशा जताई की आप के सफल नेतृत्व में अखिल भारतीय कोली समाज और अधिक मज़बूत होगा और आपस में सौहार्द भाईचारा बनाने में सक्षम होगा। आपसी वैर – वैमनस्य समाप्त होंगे । मेरा आशीर्वाद, मार्गदर्शन इस संगठन को सदैव मिलता रहेगा।
” मेरा सभी से अनुरोध है कि भावी प्रदेशाध्यक्ष अपने अपने प्रदेशों में नई उर्जा के साथ निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करेंगे और संगठन का परचम देश में लहराएंगे।”
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र कश्यप जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मैं पार्टी पॉलिटिक्स से हटकर , संयुक्त प्रयासों द्वारा संगठन को नई ऊंचाइयां देकर , विकास के और अधिक कार्य करने का प्रयास करूंगा ।
इसी के साथ बैठक का समापन हुआ।
जय भारत – जय कोली समाज
हरीश चंदावत, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
ABKS,नई दिल्ली।