November 14, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

राजस्थान उपचुनाव में कई रोचक मोड़ आए,अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, सचिन पायलट के शोर के बिना उपचुनाव हुआ

राजस्थान उपचुनाव में कई रोचक मोड़ आए
-दौसा ने रोमांच पैदा किया किरोड़ी दर्शाते रहे सीट फँस रही है! इसका राजनीतिक आकलन अलग अलग एंगल से लिया जा सकता है

  • चोरासी में CM भजनलाल की सभा में उमड़ी भीड़ ने माहौल दर्शाया
  • रामगढ़ में ख़ाली कुर्सिया चर्चा में रही
  • झूंझूनूं में राजेंद्र गुढ़ा का मुस्लिम अवतार दिखा
  • देवली में नरेश मीणा उपद्रवी बनकर रह गए
  • खींवसर में हनुमान का शुरुआती शांत स्वरूप ध्यान केंद्रित कर गया
  • सलूंबर में चुनाव शांत रहा!
  • राजस्थान सरकार के मंत्रियों की सुविधानुसार सीटों पर हाज़िरी भावी बदलाव की आशंका के चलते रही!
    वोट दिलाने से ज़्यादा फ़ोकस एप्प पर अटेंडेंस का रहा
  • जाति के नेताओं पर किसी ने सीधा हमला नहीं किया
  • CMR ने चुनाव प्रबंधन के बीच ज़बरदस्त राइजिंग किया
  • कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की मदद चेहरा देख कर की
  • भाजपा के संगठन और सत्ता ने अदृश्य शक्ति दिखा दी
  • अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, सचिन पायलट के शोर के बिना उपचुनाव हुआ
  • बाग़ी बैठने के बाद भी इज्जत को तरसते रहे
  • पुलिस का विभाग हर आदेश की पालना में रहा
  • चुनाव जीतने का दम भरने का साहस किसी में नहीं हुआ
  • मुख्यमंत्री कार्यकर्ता है यह बताने में कामयाब रहे

You may have missed