बिजनेसमैन के घर 1 करोड़ की लूट:चाकू की नोक पर बुजुर्ग माता-पिता को बंधक बनाया, मारपीट की; ज्वेलरी और कैश लेकर फरार
जालोर
जालोर में बुधवार तड़के बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती को बंधक बना लिया। चाकू की नोक पर दंपती से मारपीट की और घर में रखी करीब एक करोड़ रुपए की सोने-चांदी की ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची सायला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया।
डीएसपी गौतम जैन ने बताया- सायला थाना क्षेत्र के देताकला गांव स्थित एक घर में भलाराम पुत्र अमरगज पुरोहित और उनकी पत्नी गुनी देवी रहते हैं। दोनों की उम्र करीब 70 साल है। बुजुर्ग दंपती के तीन बेटे दिनेश, शंकर सिंह और पारस सिंह हैं। तीनों तमिलनाडु के कोयंबटूर में गैस सर्विस और पाट्र्स का होलसेल बिजनेस करते हैं। घटना के समय बुजुर्ग दंपती घर पर अकेले थे।
4 बदमाश घुसे, दो बुजुर्ग के सीने पर बैठ गए
मंगलवार रात दंपती घर के आंगन में सो रहे थे। घर के गेट पर कुंडी नहीं लगी हुई थी। देर रात करीब 3 से 4 बजे के बीच अचानक चार युवक घर में घुसे। भलाराम के सीने पर बैठकर दो बदमाशों ने उन्हें चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। करीब एक घंटे तक उन्हें टॉर्चर किया गया और मारपीट की।
इस दौरान बदमाशों ने घर में रखी सभी अलमारियों की तलाशी ली। उनमें रखे करीब 1 किलो 200 ग्राम सोने के जेवरात और 4.50 लाख रुपए कैश के अलावा चांदी की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। बुजुर्ग दंपती को सायला हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
दंपती के बेटे दिनेश ने पुलिस को रिपोर्ट दी। इसमें उन्होंने बताया कि करीब 15 दिन पहले जीरा, सरसों और बाजरा की फसल बेची थी, जिसके करीब साढ़े चार लाख रुपए भी चोर ले गए। साथ ही माता-पिता के पास रखे तीनों भाइयों के गहने भी लेकर चोर फरार हो गए।
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना