जार के प्रयास रंग लाए
आरजेएचएस योजना का सीएम ने किया शुभारम्भ
अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए राजस्थान जर्नलिस्ट हेल्थ स्किम (आरजेएचएस) कैशलेश आज से पूरे प्रदेश में लागू हो गई है । इस योजना के अंतर्गत अधिस्वीकृत पत्रकारों और उनके आश्रितों को प्रति वर्ष दस लाख तक की चिकित्सा सुविधा हासिल हो सकेगी । इसके लिए पत्रकारों को किसी भी तरह की राशि का भुगतान नहीं करना पड़ेगा । इस योजना का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भीलवाड़ा में आयोजित एक समारोह में किया । जार के प्रदेशाध्यक्ष संजय सैनी, महासचिव सुरेश पारीक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर मेडिकल इंश्योरेंस, पत्रकार आवास योजना, पत्रकार सुरक्षा कानून आदि मुद्दों को लेकर बात रखी थी। जार ने मुख्यमंत्री जी आभार जताया है।
